
कासगंज,04 वर्षीय अपृहत बालक तेलंगाना से बरामद। पुलिस पार्टी पच्चीस हजार से पुरुस्कृत।
02 मार्च 2025 थाना कासगंज को एक लिखित सूचना प्राप्त हुई कि शहर के लालपुर से एक 04 वर्षीय बालक चंदन अचानक गायब गायब हो गया है जिसपर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना आरंभ की गई।
घटना की गंभीरता पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में गहनता के साथ मामले की छानबीन करते हुए करते हुए पाया गया कि पडौस में रहने वाली रिश्ते में मामी कहे जाने वाली तथा थाने को सूचना देने वाली आशा देवी जो तेलंगाना के विशाखापत्तनम में अवैध गांजे के धंधे में जेल में बंद है साथ ही हाथरस पुलिस द्वारा एक अन्य केस में संलिप्त एक गैंग जो एक अन्य मामले में संलिप्त था वह भी इस मामले में शामिल पाया गया तथा उसमें तेलंगाना का ही एक व्यक्ति राघवेन्द्र एवं आशा देवी की लड़की नेहा पाठक और दामाद मोनू पाठक जो इस समय अलीगढ़ जेल में बंद हैं,दोषी पाए गए।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि उपरोक्त चारों ने मिलकर बालक का अपहरण कराया था और बालक चंदन को अनाथ बताकर चार लाख रुपए में तेलंगाना के विशाखापत्तनम जिले के थाना रामनापेट , के गांव कुमायागुड तालिया में बेच दिया ,जिसे पुलिस ने पांच माह बाद कड़ी मशक्कत करके सकुशल बरामद कर लिया और बच्चे की मां ईशू देवी और पिता धर्मेन्द्र को सौंप दिया उन्होंने बताया कि पुलिस की इस सफलता के लिए उन्होंने पच्चीस हजार रुपए के पुरुस्कार की घोषणा की है ।