
नगर की जन समस्याओं के लिए शहर कांग्रेस कमेटी कंधे से कंधा मिला कर संर्घष करेगी: आशीष शर्मा
मोदी नगर 14 सितम्बर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर शहर अध्यक्ष आशीष की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत कि गई। बैठक में मोदीनगर पालिका क्षेत्र में गली मौहल्लों में टूटी पड़ी सड़के, विभिन्न मौहल्लों में पानी की सूचारू रूप से व्यवस्था न होना और जी0टी0 रोड़ पर कपड़ा मिल नाले से आगे प्रकाश व्यवस्था न होने जैसी विभिन्न जन समस्याओं के समाधान के लिए गहनता से विचार विर्मश हुआ।
बैठक में शहर आशीष अध्यक्ष आशीष शर्मा बैठक में कहा कि नगर पालिका द्वारा शहर में पानी की निकासी सूचारू रूप से न होने के कारण बरसात के समय में सड़कों व घरों में गंदा पानी भर जाता है। जिसका सबसे बड़ा कारण शहर में सड़को व गलियों को खुरच के न बनाना है। जिससे सड़क का लेवल ऊंचा हो जा रहा है और लोगों के मकान नीचे पड़ते जा रहें है।
आशीष शर्मा ने बैठक में कहा कि आज मोदीनगर क्षेत्र का किसान बहुत परेशान हैं किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान समय पर न होना, किसानों की टयूब बैल पर बिजली मीटर लगाना और बाजार में मंहगाई के चलते किसान तंगी और मंहगाई की दोहरी मार झेल रहा है। आज करोना काल हर वर्ग की आर्थिक स्थिति बहुत ही चिंताजंनक हो गई है ऐसे में स्कलों प्रबंधको द्वारा फीस मागनें का दबाव भी अभिभावको को काॅफी परेशानी में डाल रहा है साथ ही स्कूल प्रबंधकों द्वारा जो शिक्षक कई सालों से अपनी सेवा स्कूल में दे रहे है इस करोना काल में उसे भी अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है और उनका वेतन भी काट जा रहा है। ऐसे हालात में अभिभावक को अपने बच्चों को पढाने की चिंता तथा करोना काल में बेरोजगार हुए शिक्षक व अन्य कामगार को घर चलाने की चिंता सता रही है।
बैठक में शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा कहा कि पूर्ण शहर काग्रेंस कमेटी व मोदीनगर का एक एक कांग्रेस पीड़ित किसानों ,अभिभावकों व शिक्षकों के साथ कंधे से कंधा मिला कर उनके हर दु:ख-सुख में साथ है। साथ ही कहा कि समस्त समस्याओं शीघ्र ही सम्बधित विभागों के अधिकारियों को अवगत कराकर समाधान कराने के लिए संघर्ष किया जायेंगा।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष सुभाष त्यागी ने जन समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि जी0टी रोड़ पर बरसात के समय पानी भरने की समस्या, सड़क पर पालिका द्वारा लगाई गई लाइटांे को हटाने के कारण शहर में जीटी रोड़ पर नाले से आगे का क्षेत्र अधेरें में डूबा पड़ा है जिससे शाम के समय यातायात का दबाव होने से दुर्घाटना होने की संभावना बढ जाती है। साथ ही बैठक में लंकापुरी स्थित कूडे़ की समस्या से अवगत कराया।
बैठक में जिला महासचिव राधाकिशन, नंदकिशोर शर्मा, अशोक शर्मा, डा0 जे0पी सिंह, डा0 मंजुला शर्मा अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी महिला प्रकोष्ठ, राजेन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से अवगत कराया कि पालिका क्षेत्र में विभिन्न वार्डो में चल रहे सिवरेज के कार्य के कारण टूटी पड़ी सडकों, गडढे, सड़कों पर उड़ती धूल व आर्दश नगर, पटेल नगर व राजेन्द्र नगर में पीने के पानी की सप्लाई सूचारू रूप से न होने व किसानों की की समस्या को प्रमुखता से बैठक में रखा।
बैठक में आत्म प्रकाश शर्मा, राहुल शर्मा, सुनील कुमार, श्री ओम शर्मा,अभय शर्मा, आकाश वर्मा, नीरज कुमार, गुलवीर, शलैन्द्र कुमार आदि कांग्रेंसजन मौजूद रहें।