संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को  से सुना


चुनार। संपूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने संयुक्त रूप से सुना। तहसील क्षेत्र के बल्लीपुर गांव निवासी रामदुलार सिंह ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि ग्राम बाराडीह के आराजी नंबर भीटा, आराजी नं044 रास्ता तथा ग्राम बल्लीपुर में आराजी नंबर 205 रास्ता, आराजी नंबर 272/2 खलिहान, आराजी नंबर 251 नाला, आराजी नंबर 253 खाद का गड्ढा व आराजी नंबर 251 बंजर खाते की भूमि है जिस पर अतिक्रमण किया गया है। न्यायालय तहसीलदार के आदेश, संपूर्ण समाधान दिवस व आयुक्त विन्ध्याचल मंडल के आदेश के बावजूद अब तक अतिक्रमण नही हटाया गया शिकायतकर्ता ने अतिक्रमण की उच्च स्तरीय जांच कराकर सरकारी भूमि को मुक्त कराने की मांग किया है। सक्तेशगढ बिजुरही गाँव निवासी राजकुमार ने शिकायत किया की गांव में स्थित आराजी नंबर 107 व 107/2 खलिहान तथा आराजी नंबर 15,26,82, 115,131 व 226 सड़क की सुरक्षित भूमि है जिस पर गांव के ही कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। कब्जा मुक्त कराएं जाने की मांग किया है। फुलहां गांव निवासिनी मधुबाला पांडेय ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि पति की मृत्यु के उपरांत पुत्र राहुल पांडेय व गांव के ही हिमांशु पांडेय जो मनबढ है उनके द्वारा शिकायतकर्ती को संपत्ति के लिए मारा पीटा व प्रताडित किया जा रहा है साथ ही शिकायतकर्ती के चार पहिया वाहन को भी जबरदस्ती उठा ले गया हैं जिससे किसी प्रकार के आपराधिक घटना करने की आशंका है उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ वाहन वापस दिलाने की मांग किया है। सक्तेशगढ अन्तर्गत जमती गाँव निवासी भोसलें बिहारी भाई पटेल ने प्रार्थना पत्र दिया कि पांच वर्ष पूर्व राहुल ट्रांसपोर्ट की गिट्टी लदी वाहन से हाईटेंशन का दो पोल क्षतिग्रस्त हो गया था जो अब तक विभाग द्वारा बदला नही गया जिससे जान माल का खतरा बना हुआ है।बिजली पोल बदलवाने की मांग किया है। कुल 73 प्रार्थना पत्र पडे जिसमें मौके पर पांच का निस्तारण हुआ शेष संबंधित को स्पष्ट जांच व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए दिया गया।इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी सीएल वर्मा, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक मंजरी राव, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा,नायब तहसीलदार संजय सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत शुभम मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks