
लखनऊ के ऐतिहासिक चारबाग रेलवे स्टेशन के सौ वर्ष पूरे, शताब्दी वर्ष के मौके पर आयोजित किये गये विविध कार्यक्रम
लखनऊ – लखनऊ के ऐतिहासिक चारबाग रेलवे स्टेशन ने अपने 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर आज स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा और अन्य अधिकारी शामिल हुए। एक अगस्त 1925 को चारबाग रेलवे के मुख्य स्टेशन की इमारत की आधारशिला रखी गई थी।