
कासगंज पुलिस
16-08-2025 पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 16.08.2025 को क्षेत्राधिकारी यातायात श्री अमित कुमार के नेतृत्व में प्रभारी यातायात जनपद कासगंज श्री लक्ष्मण सिंह द्वारा चौकी इंचार्ज सोरों गेट श्री संजय कुमार एवं डेढ़ सेक्शन पीएसी तथा यातायात पुलिस बल सहित सोरों गेट पुलिस चौकी से गांधी मूर्ति चौराहे तक रोड़ के किनारे अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 53 वाहनों के चालान किए गए जिसमें 26500/- रुपए शमन शुल्क वसूला गया एवं दुकानदारों/व्यापारियों से अपील की गई कि रोड के किनारे अपना सामान ना रखें, भविष्य में अवैध अतिक्रमण पाए जाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया गया ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
MEDIA CELL, KASGANJ POLICE