
साहित्यकारों का सम्मान करना हमारा सौभाग्य -राकेश गाँधी एटा — साहित्यकार कवि शायर बुजुर्ग जन व समाजसेवी जन एवं पत्रकार बंधुओं का सम्मान करना में अपना परम् सौभाग्य समझता हूँ ऐसे सम्मान समारोह में जीवन भर करता रहूंगा यें बात पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश गाँधी ने स्वतंत्रता दिवस क़े अवसर पर एटा नगर में जेल रोड स्थित श्री चंद्रास्वामी स्कूल में आयोजित साहित्यकार सम्मान समारोह में कही इस अवसर सभी कवियों कवित्रियों शायरों ने देर रात तक अपनी अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की एवं सभी को प्रतीक चिन्ह देकर राकेश गाँधी ने सम्मानित किया इस अवसर पर सभी साहित्यकारों ने राकेश गान्धी द्वारा की गयी समाज सेवा व एटा नगर में विगत दस वर्षो में एक अभियान चला क़र किये गये विकास कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ओम पाल सिंह यादव कवि ने व संचालन कवि डॉ राजेश चौहान ने किया कार्यक्रम में निम्नलिखित साहित्यकारों को सम्मानित किया गया