
बरेली :: 15 अगस्त 2025 को श्री बांके बिहारी मंदिर से राधे-कृष्ण भगवान की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महिला मण्डल द्वारा भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिनमें “श्याम नाल नचना, पाँव में घुंघरू बाँधकर” और “नाम मेरी राधा रानी का, जिस-जिस ने गाया है, बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है” विशेष आकर्षण रहे।

शोभा यात्रा में कृष्ण-राधा जी के अलौकिक स्वरूप को पालकी में विराजमान कर अध्यक्ष व सचिव ने उनका तिलक व आरती की गई बिहारी जी के इस स्वरूप के दर्शन कर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। यात्रा मार्ग में “राधे-राधे, श्याम मिलादे” जैसे भजनों की मधुर गूंज वातावरण को भक्तिमय बनाती रही।
यह शोभा यात्रा राजेंद्र नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए अंत में श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंची, जहाँ प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में विनोद ग्रोवर, दिनेश तनेजा, दीपक भाटिया, राजीव , विजय बंसल, गुप्ता, होशियार सिंह तथा महिला मण्डल की ममता तनेजा, शालिनी भाटिया, अनीता ग्रोवर, शीला आदि ने अपनी गरिमामई मौजूदगी में अपना सहयोग प्रदान किया ।
