लाल किले से मोदी बोले- न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे:खून-पानी एकसाथ नहीं बहेगा, ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है

नई दिल्ली
मोदी ने लाल किले पर 12वीं बार पीएम के तौर पर तिरंगा फहराया।
स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी लाल किले से 12वीं बार देश को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने अपने अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला है। हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में सीमा पार से आतंकियों ने जिस प्रकार का कत्ले आम किया। धर्म पूछकर लोगों को मारा।

उन्होंने कहा, ‘पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था। पूरा विश्व इस संहार से चौंक गया था। ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है। हमने सेना को खुली छूट दी। हमारी सेना ने वो करके दिखाया, जो कई दशकों तक भुलाया नहीं जा सकता। सैकड़ों किमी दुश्मन की धरती में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूद किया। पाकिस्तान की नींद अभी उड़ी है। पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए खुलासे हो रहे हैं।’

पीएम ने कहा, ‘हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है। देश के सीने को छलनी कर दिया गया है। हमने न्यू नॉर्मल प्रस्थापित किया है। आतंकियों और उनको पालने-पोसने वालों को हम अलग-अलग नहीं मानेंगे। भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर की धमकियों को हम सहने वाले नहीं है। न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे वक्त से चला आ रहा है। अब ब्लैकमेल नहीं सहेंगे। आगे भी अगर दुश्मनों ने ये कोशिश जारी रखी, सेना तय करेगी, वह जो समय , तौर-तरीके, लक्ष्य निर्धारित करेगी, हम अमल में लाने वाले हैं। मुंहतोड़ जवाब देंगे। भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एकसाथ नहीं बहेंगे।’

लाल किले पर 50 सफाईकर्मी और 85 सरपंच स्पेशल गेस्ट
दिल्ली के 50 सफाईकर्मी इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्पेशल गेस्ट होंगे। दिल्ली नगर निगम (MCD) के हर जोन से 5 सफाईकर्मी चुने गए, जिनमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। ये सभी अपने जीवनसाथी के साथ रक्षा मंत्रालय के निमंत्रण पर 15 अगस्त को लाल किले में होने वाले मुख्य समारोह में हिस्सा लेंगे।

इसके अलावा, इस बार की देशभर से 85 ग्राम सरपंचों को ग्रामीण परिवर्तन में उनके योगदान के लिए स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाएं…

पीएम ने कहा, पहलगाम हमले से पूरा विश्व इस संहार से चौंक गया
पीएम मोदी ने कहा, लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के जवानों को सैल्यूट करने का अवसर मिला। वीर जवानों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है। पहलगाम में सीमा पार से आकर आतंकियों ने जैसा कत्लेआम किया, धर्म पूछकर लोगों का मारा, पत्नियों के सामने, बच्चों के सामने लोगों के मारा। पूरा देश आक्रोश से भरा था। पूरा विश्व इस संहार से चौंक गया था।

ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है। 22 तारीख के बाद हमने हमारी सेना को खुली छूट दे दी। रणनीति, लक्ष्य वे तय करें, समय भी वे चुनें। हमारी सेना ने वो करके दिखाया, जो कई दशकों तक हुआ नहीं था। सैकड़ों किमी दुश्मन की धरती पर घुसकर आतंकी इमारतों को खंडहर बना दिया। पाकिस्तान की नींद अभी भी उड़ी हुई है।

मोदी ने कहा- प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही है
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज यहां सरपंच, लखपति दीदी समेत कई लोग हैं। मैं यहां लघु भारत के दर्शन कर रहा हूं। प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही है। पिछले दिनों प्राकृतिक आपदाएं, बादलों का आपदा न जानें कितनी आपदाएं झेल रहे हैं। पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। राज्य सरकारों के साथ हम बचाव के काम में जुटे हुए हैं।’

पीएम ने कहा, धारा 370 हटने से एक देश, एक संविधान साकार हुआ
पीएम बोले, ‘1947 में अनंत संभावनाओं के साथ कोटि-कोटि भुजाओं के सामर्थ्य के साथ देश आजाद हुआ। देश का आकांक्षाएं उड़ाने भर रही थीं, लेकिन चुनौतियां उससे भी कुछ ज्यादा थी। पूज्य बापू के सिद्धांतों पर चलते हुए संविधान सभा के सदस्यों ने महत्वपूर्ण दायित्व निभाया। भारत का संविधान प्रकाश स्तंभ बनकर मार्ग दिखाता रहा है।
पीएम ने कहा, ‘संविधान निर्माता राजेंद्र प्रसाद, अंबेडकर, नेहरू, सर्वपल्ली राधाकृष्णन रहे हैं। कई विदुषी महिलाओं ने इसमें भूमिका निभाई थी। मैं इस सभी को नमन करता हूं। हम आज श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती मना रहे हैं। वे भारत के संविधान के लिए जान देने वाले पहले पुरुष थे। धारा 370 की दीवार गिराकर एक देश, एक संविधान के मंत्र को जब साकार किया, तब डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी।’

पीएम बोले- आजादी का यह महापर्व 140 संकल्पों का पर्व
पीएम मोदी ने कहा, मेरे प्यारे देशवासियो, आजादी का यह महापर्व 140 संकल्पों का पर्व है। आजादी का ये पर्व सामूहिक सिद्धियों, गौरव का पर्व है। हृदय उमंग से भरा हुआ है। देश एकता की भावना को मजबूती दे रहा है। 140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हैं। हर घर तिरंगा है। भारत के हर कोने से हिमालय हो या रेगिस्तान हो या समुद्र तट हो, हर तरफ एक ही गूंज है- हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है।

पीएम ने लाल किले पर तिरंगा फहराया, फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा मौजूद रहीं
पीएम मोदी ने लाल किले पर 12वीं बार तिरंगा फहराया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान प्रधानमंत्री के साथ फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा मौजूद रहीं। इसके बाद 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) के वीर तोपचियों ने 21 तोपों की सलामी दी। स्वदेशी 105mm लाइट फील्ड गन का उपयोग करने वाली इस सेरेमोनियल बैटरी की कमान मेजर पवन सिंह शेखावत के हाथों में थी। नायब सूबेदार अनुतोष सरकार गन पोजिशन ऑफिसर थे।

अमित शाह, गडकरी और नड्डा लाल किला पहुंचे

मोदी लाल किले पहुंचे, गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

पीएम मोदी लाल किले पहुंच गए हैं।। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने निरीक्षण भी किया। ध्वजारोहण से पहले PM रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मिले।

मोदी राजघाट पहुंचे, महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
40 मिनट पहले

NSA अजीत डोभाल भी लाल किले पहुंचे

मोदी ने लिखा- यह सुअवसर देशवासियों के लिए नया जोश लेकर आए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली आवास पर झंडा फहराया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

केंद्रीय मंत्री शाह ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

पीए मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई धी। उन्होंने X पर लिखा- आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद!

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली आवास पर झंडा फहराया

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने दिल्ली आवास पर ध्वज फहराया
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में हाई सिक्योरिटी
06:07 AM
15 अगस्त 2025

यूपी में वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन तिरंगे की रोशनी में जगमगाया

समारोह से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल, 4 PHOTOS…
स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली में लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।
स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली में लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान बच्चों ने नया भारत थीम बनाई।
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान बच्चों ने नया भारत थीम बनाई।
PM मोदी के राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले जवान सुरक्षा का जायजा लेते हुए।
PM मोदी के राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले जवान सुरक्षा का जायजा लेते हुए।
रिहर्सल के दौरान इंडियन एयर फोर्स के हेलिकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की।
रिहर्सल के दौरान इंडियन एयर फोर्स के हेलिकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की।

गार्ड ऑफ ऑनर की कमान विंग कमांडर एएस सेखों संभालेंगे
गार्ड ऑफ ऑनर की कमान विंग कमांडर एएस सेखों संभालेंगे। प्रधानमंत्री के गार्ड में थलसेना दस्ते की कमान मेजर अर्जुन सिंह, नौसेना दस्ते की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर कोमलदीप सिंह और वायुसेना दस्ते की कमान स्क्वाड्रन लीडर राजन अरोड़ा संभालेंगे। दिल्ली पुलिस दस्ते की कमान एडिशनल DCP रोहित राजबीर सिंह संभालेंगे।

वहीं 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) की तरफ से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन का उपयोग करने वाली इस सेरेमोनियल बैटरी की कमान मेजर पवन सिंह शेखावत के हाथों में होगी।

ओडिशा के भुवनेश्वर में सरकारी बिल्डिंग को सजाया गया

दिल्ली में इंडिया गेट भी तीन रंगो की रोशनी से सजाया गय

मुंबई का चर्चगेट रेलवे स्टेशन तिरंगे की रोशनी में जगमगाया
03:28 AM
15 अगस्त 2025

पश्चिम बंगाल का राजभवन तीन रंगो से सजा हुआ है
03:26 AM
15 अगस्त 2025

कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल तिरंगे से सजाया गया
03:17 AM
15 अगस्त 2025

PM मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के लिए सुझाव मांगे थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए देशवासियों से सुझाव मांगे हैं। 1 अगस्त की X पोस्ट में पीएम ने लिखा- जैसे-जैसे हम इस साल के स्वतंत्रता दिवस के करीब आ रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों से सुनने के लिए उत्सुक हूं, इस बार स्वतंत्रता दिवस 2025 के भाषण में आप किन विषयों या विचारों को शामिल होते देखना चाहते हैं? MyGov और नमो ऐप पर ओपन फोरम पर अपने विचार साझा करें।

03:16 AM
15 अगस्त 2025

2024 में पीएम मोदी ने सबसे लंबा भाषण दिया

स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से PM मोदी का सबसे लंबा भाषण पीएम मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री 11वें स्वतंत्रता दिवस पर 103 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया था। पहली बार उन्होंने लालकिले से 100 मिनट से ज्यादा की स्पीच दी। पीएम मोदी ने चार बार (2016, 2019, 2022, 2023) 90 मिनट से ज्यादा का भाषण दिया है। सबसे छोटा भाषण साल 2014 का है, जब मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे। तब उन्होंने 65 मिनट की स्पीच दी थी।

पंडित नेहरू ने सबसे ज्यादा 17 बार तिरंगा फहराया

2024 स्वतंत्रता दिवस पर मोदी की 3 बड़ी बातें…
स्वतंत्रता दिवस 2024 का कार्यक्रम 3 घंटे से ज्यादा चला था। बतौर प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले पर झंडा फहराया था। 78वें स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत रखी गई थी। इसके तहत स्वतंत्रता के 100वें साल यानी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है। पीएम मोदी ने 103 मिनट का भाषण दिया। था। इसमें उन्होंने 3 मुख्य बातें कहीं…

देश में अगले 5 साल में 75 हजार मेडिकल सीटें बढ़ाई जाएंगी।
देश में 75 सालों से कम्युनल सिविल कोड है। अब देश को सेक्युलर सिविल कोड की जरूरत है।
राजनीति में फ्रेश ब्लड जरूरी है। 1 लाख युवाओं को राजनीति में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती भी मना रहे हैं। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत के संविधान के लिए बलिदान देने वाले देश के पहले महापुरुष थे। संविधान के लिए बलिदान। धारा 370 की दीवार गिराकर एक देश एक संविधान के मंत्र को जब हमने साकार किया तो हमने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी।”

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अपना संबोधन शुरू किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज़ादी का यह महापर्व 140 करोड़ संकल्पों का पर्व है। आज़ादी का यह पर्व सामूहिक सिद्धियों का, गौरव का पर्व है…”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही है। पिछले कुछ दिनों से प्राकृतिक आपदाएं, भूस्खलन, बादल फटना और ना जाने कितनी आपदाएं हम झेल रहे हैं। पीड़ितों के साथ हमारी संवेदना है। राज्य सरकारें और केंद्र सरकार मिलकर बचाव के काम में जुटी है…” दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Independence Day पर दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उज्जैन (मध्य प्रदेश): भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

भारतीय वायु सेना के दो Mi-17 हेलीकॉप्टर ने लाल किले के ऊपर से उड़ान भरते हुए पुष्पवर्षा की।

कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर: सेना ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks