
कांग्रेस ने राहुल गांधी की जान को खतरे वाले बयान से किनारा किया है, जिसे उनके वकील ने बिना अनुमति के कोर्ट में पेश किया था. राहुल गांधी इस बयान से असहमत हैं.
राहुल गांधी की जान को खतरा मामले में आया नया मोड़,
राहुल गांधी की जान को खतरा वाले दावे का कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने खंडन कर दिया है। उन्होंने दावे को लेकर राहुल गांधी की असहमति जताई है। साथ ही कहा है कि राहुल के वकील कोर्ट से लिखित बयान वापस ले लेंगे।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी को जान को खतरा वाले दावे का खंडन किया है।
राहुल गांधी की जान को खतरा मामले में नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक पोस्ट लिखकर कहा है कि राहुल गांधी के वकील ने बिना उनसे बात किए, बिना उनकी सहमति लिए अदालत में लिखित बयान दाखिल कर दिया, जिसमनें उन्होंने दावा किया राहुल गांधी की जान को खतरा है, जबकि राहुल गांधी इससे सहमत नहीं हैं। इसलिए उनके वकील मिलिंद दत्तात्रेय पवार लिखित बयान को कोर्ट से वापस लेंगे।
बता दें कि 13 अगस्त 2025 को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वकील मिलिंद दत्तात्रेय पवार ने पुणे की MP-MLA कोर्ट में लिखित बयान दायर किया था। कहा गया कि राहुल गांधी की ओर यह लिखित बयान दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि उनकी जान को खतरा है।