समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री जी खुद कह रहे थे कि G फॉर गधा पढ़ा रहे हैं, यह हमारे शब्द नहीं हैं- अखिलेश

यह हम पॉलीटिकल मैसेज देने के लिए पढ़ा रहे हैं कि स्कूल शुरू किए जाएं- अखिलेश

आप स्कूल शुरू कर दीजिए, क्यों नहीं खोल रहें? यह पढ़ाई को छीनने की साजिश है- अखिलेश

यह भारतीय जनता पार्टी के काम करने का तरीका है कि फर्जी वोट बढ़वाना- अखिलेश

इसलिए पॉलीटिकल पार्टी के वर्कर्स को तैयार रहना पड़ेगा यह जो वोट चोरी है उसके लिए- अखिलेश

47 तो दूर 27 से पहले ही यह लोग आपस में तलवारें खींच लेंगे- अखिलेश

सच्चाई तो यह है कि जनता के गुस्से का यह सामना नहीं कर सकते। जनता जानती है इनका विजन कुछ नहीं हो सकता- अखिलेश

हमारे मुख्यमंत्री जी बीजेपी के सदस्य केवल चुनाव के लिए बनते हैं, वह बीजेपी के सदस्य नहीं रहे- अखिलेश

फूलन देवी जी पर जब अन्याय हुआ नेताजी ने उन्हें छुड़वाया और लोकसभा का सांसद भी बनाया- अखिलेश

फूलन देवी की हत्या कराने में जिस विचारधारा के लोग हैं वह कौन हैं?”- अखिलेश

वहां पर जो PDA के बैठे हुए लोग हैं वह घुटे जा रहे हैं, उनको कोई रास्ता नहीं मिल रहा- अखिलेश

अब उनका भी विजन साफ है, 2027 में PDA के साथ- अखिलेश

PDA परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी, फिर मुख्यमंत्री जी भी PDA के ही निकले हुए हैं- अखिलेश

इनके मामा अगर मठ में ना होते, तो उत्तराखंड से ना आते। यह हमारे प्रवासी मुख्यमंत्री हैं- अखिलेश

अगर गऊ माता श्राप देती हैं तो सांड भी तो श्राप देगा- अखिलेश

और जिन लोगों की जान गई है उनके परिवार के लोग किसको श्राप देंगे? – अखिलेश

कोई ऐसी जगह बची है जिस जिले में सांड से या जानवर से किसी की जान ना गई हो। हम पर नहीं पड़ेगा पाप, पाप पड़ेगा उन पर- अखिलेश

डॉग लवर्स के मुद्दों को जरूर एड्रेस करना चाहिए, अगर आप विकसित भारत का सपना देख रहे हो तो पेट के लिए आपके पास योजना क्यों नहीं है?- अखिलेश

और डॉग लवर्स के प्रति आपके पास इमोशन क्यों नहीं है?”- अखिलेश

बीजेपी का विजन यही है कि हर अच्छी चीज खराब कर दो। यह सिर्फ मुंह से गड्ढा मुक्त बना सकते हैं- अखिलेश

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा के सदस्यों से बचना चाहती है, उनके सवालों का जवाब नहीं देना चाहती- अखिलेश

हमारे मुख्यमंत्री जी नकलची हैं, अगर दिल्ली में कोई बात तय हो तो उसकी नकल कैसे की जाय उस दिशा में काम करते हैं, 24 घंटे जगाना यह तो इन ह्यूमन बात है- अखिलेश

समाजवादी सरकार में न केवल पावर प्लांट पर काम हुए, बल्कि कानपुर जैसे बड़े शहर में मेट्रो दी गई- अखिलेश

डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन पर काम हुआ, इस सरकार ने उसका भी सत्यानाश कर दिया, जिसका परिणाम यह है कि उत्तर प्रदेश के लोगों को उसका सामना करना पड़ रहा है- अखिलेश

PDA परिवार के बच्चे ना पढ़ पाए इसीलिए सरकार ने कई हजार प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए, मर्जर भी इसलिए कर रहे हैं जिससे बूथ का हिसाब किताब ठीक कर ले- अखिलेश

यह संस्कृति स्कूल समाजवादी सरकार में बना था, आज तक आगे नहीं बढ़ा पाए- अखिलेश

अगर इनका कोई विजन होता तो आज 9 साल में जो काम किया उसको आगे लेकर जाते तो हमारा विकसित उत्तर प्रदेश बनता- अखिलेश

जो चीज़ अच्छी होगी वह सरकार खराब कर देगी- अखिलेश

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks