
गंजडुंडवारा में पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय आजम खान साहब का 77 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
गंजडुंडवारा: आज गंजडुंडवारा में सहावर रोड पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नौ बार के विधायक, पूर्व मंत्री मोहम्मद आज़म खान साहब का 77वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन शामिल हुए। मोहम्मद आज़म खान, जिनका जन्म 14 अगस्त 1948 को रामपुर में हुआ था, ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई करने के बाद राजनीति में कदम रखा और तब से लेकर आज तक उन्होंने मेहनतकश वर्ग, किसानों, छात्रों और वंचित तबकों के लिए आवाज़ बुलंद की है। उन्होंने रामपुर में सामाजिक और राजनीतिक चेतना जगाने के साथ-साथ नवाब परिवार के वर्चस्व को चुनौती देकर एक नई राजनीतिक दिशा दी।
बतौर मंत्री उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जिससे न सिर्फ रामपुर बल्कि पूरे प्रदेश में उनका सम्मान और लोकप्रियता बढ़ी।
कार्यक्रम में बोलते हुए अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि आजम खान साहब का संघर्ष और समर्पण पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है, उन्होंने जनहित और शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह अमूल्य है।
तारिक महमूद मंसूरी ने कहा कि उन्होंने हमेशा अवसरों की कमी को पीछे छोड़कर शिक्षा और सामाजिक न्याय को प्राथमिकता दी, यह दिन उनके योगदान को याद करने का दिन है।
वहीं ईसार खान, वरिष्ठ समाजसेवी ने कहा कि आजम खान साहब की निष्ठा और स्पष्ट विचारधारा ने हम सबको सिखाया कि सही सिद्धांतों के लिए लड़ाई कभी छोड़ी नहीं जाती।
राशिद अली ने सभी आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और पुष्पवर्षा कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में उत्साह और जोश देखने लायक था, और सभी ने एक स्वर में उनकी लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर अमर सिंह चौहान, ईसार खान, असलम अंसारी, मुस्तकीम बाबा, तारिक महमूद मंसूरी, राशिद अली, रईस खान, अल्ताफ खान, शोएब अहमद, आतिफ खान, जहीर अहमद अब्बासी, नाजिल खान, अलीम सैफी, ओसामा खान, खुर्शीद खान आदि लोग मौजूद थे।