
एटा, — आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त 2025) एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (16 अगस्त 2025) के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला मजिस्ट्रेट प्रेमरंजन सिंह के निर्देशन में विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।
इन अवसरों पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद को पांच जोनों में विभाजित करते हुए मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। उप जिला मजिस्ट्रेट, डिप्टी कलक्टर,पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं तहसील तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके-उनके क्षेत्र में सतर्कता बनाए रखते हुए प्रभावी गश्त एवं निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
आदेशानुसार सभी नियुक्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में रहकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा किसी भी प्रकार की स्थिति की सूचना तत्काल जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस प्रशासन को देंगे। संबंधित अधिकारी आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बल एवं संसाधन का उपयोग कर सकेंगे। बिना अनुमति के अपने कार्यक्षेत्र से कोई अधिकारी अनुपस्थित नहीं रहेगा।
जोनवार तैनाती
जोन प्रथम में उप जिलाधिकारी एटा विपिन कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर,द्वितीय में उप जिलाधिकारी न्यायिक जलेसर राजकुमार मौर्य एवं क्षेत्राधिकारी सदर, जोन तृतीय में डिप्टी कलेक्टर पीयूष रावत एवं क्षेत्राधिकारी सकीट, जोन चतुर्थ में उप जिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता एवं क्षेत्राधिकारी अलीगंज तथा जोन पंचम में उप जिलाधिकारी भावना विमल एवं क्षेत्राधिकारी जलेसर तैनात किए गए हैं।
प्रत्येक जोन में पुलिस अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में अलग से जिला स्तरीय, तहसील एवं विकास खंड से संबंधित अधिकारी को भी तैनात किया गया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सत्य प्रकाश ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति, सौहार्द एवं सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी के अवसर पर सभी कार्यक्रमों का सफल आयोजन कराएं।