ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर

स्वतंत्रता दिवस – गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन
आयोजक: भारत विकास परिषद, विवेकानंद शाखा
आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भारत विकास परिषद (विवेकानन्द शाखा) के तत्वावधान में गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन कार्यक्रम तथा भारत को जानो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन शैफाली स्कूल, रेलवे रोड में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शाखा अध्यक्ष विवेक अरोड़ा एवं राजीव जैन उपस्थित रहे। श्रीमती नवनीता महेश विशिष्ट अतिथि के रूप में रहीं। कार्यक्रम का मंच संचालन कुमारी वृंदा गर्ग ने किया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रमिता शर्मा को उनके शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने गुरुओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया। साथ ही, मेधावी छात्रों को भी सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय के 70 विद्यार्थियों ने जूनियर वर्ग में भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए देशभक्ति के गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। उपस्थित सभी अतिथियों ने भारत माता के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और युवाओं से राष्ट्रहित में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
अंत में, परिषद के सदस्यों ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया और गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन की परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती मितिका गोयल, लवी सिंघल, नेहा सिंह, नितिन, विशाल, हिमानी, कोमल, शीतल, संध्या, एकता आदि अध्यापक गण भी उपस्थित रहे।