उत्तर प्रदेश की खबरे knlslive

लखनऊ-विधानसभा में बोले मंत्री गिरीश चंद्र यादव,यूपी में खेलों को बढ़ावा दे रहे- गिरीश चंद्र यादव, खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कई कदम उठाए,पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि,पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी- गिरीश चंद्र

लखनऊ-कृषि विभाग का टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी,टेंडर दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी,चिनहट निवासी व्यवसायी शशांक से 40 लाख की ठगी,गोमतीनगर विस्तार थाने में 3 पर FIR दर्ज, मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है,शशांक सिंह कृषि से संबंधित यंत्रों का कारोबार करते हैं।

लखनऊ-सपा MLA हसन रूमी का बड़ा बयान,फतेहपुर की घटना को लेकर विवाद,प्रशासन पर FIR वापस लेने का दबाव,BJP,हिंदूवादी संगठन प्रशासन पर दबाव बना रहे,दबाव में काम कर रहा प्रशासन- हसन रूमी,कानून से ऊपर नहीं हो कोई- हसन रूमी,पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए- हसन रूमी

लखनऊ-विधानसभा में बोले BJP विधायक राजेश्वर सिंह,यूपी आज सबसे सुरक्षित प्रदेश- राजेश्वर सिंह,देश में यूपी सबसे तेजी से आगे बढ़ता राज्य,यूपी में आज ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण।

लखनऊ-विधायक पूजा पाल ने योगी सरकार की तारीफ की,यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था है- पूजा पाल,माफिया अतीक को मिट्टी में मिलाया- पूजा पाल,योगी जी ने मुझे इंसाफ दिलाया- पूजा पाल

लखनऊ-विधानसभा में बोलीं BJP MLA केतकी सिंह,बीजेपी सरकार में बेटियां सुरक्षित- केतकी सिंह,प्रदेश को माफिया से मुक्त किया- केतकी सिंह।

रायबरेली-पीड़िता की तहरीर पर सिपाही पर केस दर्ज,सिपाही उपेंद्र यादव पर दर्ज हुआ मुकदमा,दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में दर्ज हुआ केस,गोरखपुर की रहने वाली पीड़िता ने किया केस,आजमगढ़ जिले के रहने वाले युवक से हुई थी सगाई,सगाई के बाद शारीरिक संबंध बनाने का आरोप, शादी के नाम पर 10 लाख की डिमांड का भी आरोप,2025 को पीड़िता, आरोपी सिपाही की होनी थी शादी,वर्तमान में आरोपी सिपाही रायबरेली में है तैनात,एसपी यशवीर सिंह के निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा,सिपाही पर निलंबन की भी अब हो सकती कार्रवाई,डीह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू।

बलिया- दबंगों ने युवक को दी तालिबानी सजा,दबंगों ने युवक को तमंचे के बल पर किया अगवा,अगवा कर पिलाया जहर,हाथ पैर बांधकर गड्ढे में फेंका, दबंगों ने वीडियो बनाकर युवक के भाई को भेजा,दबंगों ने युवक के पिता की पूर्व में हत्या भी की थी,दबंगों ने पैरवी ना करने के लिए धमकाया,दबंगों ने युवक के फोन से वीडियो बनाकर भाई को भेजा,पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की,कई बार युवक के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी,बलिया के उभाव थाने के फ़रसाटार गांव की घटना।

बाराबंकी- तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलटी,गोरखपुर से लखनऊ यात्रियों को लेकर जा रही थी, बस पलटने से ढ़ाई दर्जन से अधिक यात्री घायल, सूचना पाकर मौके पर पहुँचे ASP,SDM, पुलिस टीम पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजा,दो घायलों को गंभीर हालत के चलते किया रेफर, कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के का मामला।

रायबरेली-संदिग्ध हालत में व्यवसायी की पत्नी को लगी गोली,इलाज के दौरान एम्स में हुई पत्नी की मौत,गोली मारकर आत्महत्या की जताई जा रही आशंका,मृतका आंचल का अतुल सिंह से हुआ था विवाह,पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही जांच पड़ताल,गिट्टी मौरंग का व्यवसाय करता है मृतका का पति, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोरिहरा गांव का मामला।

झांसी- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर गोली लगी,पुलिस ने 4 बदमाशों को किया अरेस्ट, कब्जे से चोरी के दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद,झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र का मामला

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks