
एटा, 14 अगस्त 2025 (सू0वि0)। शासन की मंशानुसार विगत वर्षों की भांति अपनी मातृभूमि के उन परिवारों को नमन करते हुए जिन्हें भारत के विभाजन के दौर में अपने परिवारजन के प्राण न्योछावर करने पड़े ऐसे लोगों की स्मृति में आज दिनांक 14 अगस्त को
विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के मार्गदर्शन में जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर में प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुधा गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) लालता प्रसाद शाक्य सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। सर्वप्रथम विभाजन विभीषिका से संबंधित अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया जिसमें तत्कालीन घटनाक्रम के फोटो, अखबारों की कतरने, साहित्य राजकीय अभिलेख, विस्थापित परिवारों की संरक्षित सामग्री आदि का प्रदर्शन किया गया,तदोपरांत इस अवसर पर विद्यालय के छात्र -छात्राओ द्वारा नाटक, कविता पाठ एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विभाजन काल की घटनाओं का सजीव चित्रण किया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से विभाजन के समय के वृत्त चित्र,ऐतिहासिक चित्र, दस्तावेज़ एवं संस्मरण प्रदर्शित किए गए, जिनसे नई पीढ़ी को उस कालखंड की पीड़ा, संघर्ष एवं बलिदान की प्रेरणादायक जानकारी प्राप्त हुई।

अतिथिगणों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं में राष्ट्र के प्रति गौरव एवं इतिहास के प्रति संवेदनशीलता का भाव जागृत होता है। कार्यक्रम के उपरांत वृक्षारोपण कर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 इंद्रजीत प्रजापति, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, जिला पंचायत राज्य अधिकारी डॉ0 प्रीतम सिंह,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हर्षवर्धन सहित विद्यालय प्रबंधन के पदाधिकारी वीरेंद्र वार्ष्णेय,राजेश सक्सेना,क्षेत्रपाल उपाध्याय,ब्रजनंदन माहेश्वरी,संजीव गोयलआदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रेमचंद जी द्वारा किया गया अंत में प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।