
एटा…
माननीय न्यायालय में लंबित केसों की बेहतर पैरवी और सुनवाई से जुड़े न्यायिक कार्यों के प्रभावी निष्पादन के लिए तथा जनपद के टॉप–10 अपराधियों के अभियोगों की गुणवत्तापूर्ण पैरवी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय एटा में विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह ने जनपद के सभी पैरोकारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न्यायालय में मामलों की सुनवाई के दौरान मजबूत और तथ्यों पर आधारित पैरवी की जाए, ताकि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टॉप–10 अपराधियों से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गोष्ठी में मौजूद पैरोकारों ने न्यायिक कार्यों में पूरी जिम्मेदारी और पारदर्शिता से काम करने का आश्वासन दिया।