
रेलवे अधिकारियों ने ईसीआरकेयू को आश्वस्त किया
चोपन/ सोनभद्र/ पूर्व मध्य रेलवे
ईसीआरकेयू चोपन वन शाखा कार्यालय को ईसीआरईयू को आवंटित करने की साजिश चल रही थी। ईसीआरईयू चोपन के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा सहायक मंडल अभियंता चोपन को रेलवे बोर्ड एवं महाप्रबंधक हाजीपुर के दिशा निर्देशों की जानकारी न देकर और तथ्यों को अंधेरे में रखकर उनसे ईसीआरकेयू चोपन वन कार्यालय को अपने पक्ष में आवंटित कराया जा रहा है । इस पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए ईसीआरकेयू शाखा के शाखा सचिव उमेश कुमार सिंह ने तत्काल एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा तथा ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह एआईआरएफ वर्किंग कमिटी मेम्बर मो ज़्याऊद्दीन से सम्पर्क कर मामले की जानकारी दी। दोनों नेताओं ने रेलवे बोर्ड तथा महाप्रबंधक हाजीपुर के पत्रों के साथ रेलवे के प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष ईसीआरकेयू का पक्ष रखने की सलाह दी। इसपर उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सक्रिय सदस्यों ने मंडल यातायात प्रबंधक चोपन और सहायक मंडल अभियंता चोपन से मिलकर रेलवे बोर्ड के पत्र और महाप्रबंधक हाजीपुर द्वारा जारी किए गए पत्रों के आधार पर विरोध जताया । यह आग्रह किया गया कि पहले से ही ईसीआरकेयू के पक्ष में आवंटित कार्यालय को ईसीआरईयू के पक्ष में प्रस्तावित आवंटन को रदद किया जाए । संदर्भित पत्रों के आधार पर विचार करते हुए उक्त दोनों प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि ईसीआरकेयू का उक्त कार्यालय यथावत रहेगा।
रेलवे के दोनों प्रशासनिक अधिकारियों के इस निर्णय का ईसीआरकेयू के पदाधिकारियों ने स्वागत किया तथा न्यायपूर्ण निर्णय के लिए उनका आभार प्रकट किया है। इस मौके पर शाखा सचिव उमेश कुमार सिंह, राकेश कुमार चौरसिया, धीरेन्द्र कुमार, कपिल कुमार, सन्तोष कुमार, ज्वाला प्रसाद, विकास कुमार इत्यादि मौजूद थे।