उत्तर प्रदेश : थू ऐसे डॉक्टर पर! जमीन में गड़वा दूंगा, पेमेंट दो और……………
सूबे के रायबरेली में डॉक्टर के पेशे को कलंकित करने वाला ऐसा मामला सामने आया जिसके बारे में पता चलते ही लोग अनायास ही कह उठे थू ऐसे डॉक्टर पर.

दरअसल आज सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में इलाज कराने आए परिजनों की बच्ची के मृत होने पर चिकित्सक उनसे अमानवीय व्यवहार करता दिख रहा है. परिजनों को खामोशी से घर जाने को कह रहा है, नहीं तो पुलिस और गुंडों को बुलाने और जमीन में गाड़ने की धमकी दे रहा है.
जानकारी के अनुसार, परैया छतोह निवासी जावेद वारसी की 8 साल की भांजी आसिफा बीमार हो गई थी. परिजन उसे इलाज के लिए 11 सितंबर को मधुबन रोड पर स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम लाए. अस्पताल स्टाफ ने उसे तत्काल भर्ती कर लिया और उसका इलाज शुरू कर दिया. कुछ घंटों बाद आसिफा की मौत हो गई. जिसपर परिजनों ने रोना शुरू कर दिया. ये देख वहां मौजूद चिकित्सक डॉ धीरज चंदेल ने परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया और बचे हुए बिल की रकम जमा कर वहां से चुपचाप चले जाने का फरमान सुना डाला.
ऐसा न करने पर डॉक्टर ने पुलिस बुलवा कर हवालात में भिजवाने की धमकी भी दे डाली. इससे भी मन नहीं भरा तो गुंडों से उन्हें जमीन में गड़वाने की बात भी बोल डाली. लेकिन उनकी इस करतूत को परिजनों में से ही किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और आज मामला सोशल मीडिया पर आने से लोगों में चर्चा का केंद्र बन गया.
फिलहाल मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने मामला संज्ञान में आने की बात कहते हुए जांच कराने की बात कही है. वहीं रायबरेली के सीएमओ ने कहा, हमने देखा है, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें जो व्यवहार दिख रहा है डॉक्टर का वह उचित नहीं है, इसकी जांच कराई जाएगी. कैसा क्या मामला है इस तरह की बात उत्पन्न हुई और इस संबंध में आई.एम.ए से भी बात की जाएगी. अगर कोई चिकित्सक से इस तरह का व्यवहार कर रहा है तो आई.एम.ए को भी इन सब बातों का संज्ञान लेना चाहिए.
वायरल वीडियो की जानकारी जब जिले के स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारी तक पहुंची तो उन्होंने आनन-फानन में अपने अधीनस्थ रिजवान अहमद को जांच के लिए आस्था क्लीनिक भेजा, जहां डॉक्टर चंदेल अपना हॉस्पिटल चलाते हैं. मौके पर पहुंचे डॉक्टर रिजवान अहमद ने भी गोलमोल जवाब दिया.
एडिशनल सीएमओ रिजवान अहमद ने कहा, एक वीडियो वायरल हुआ था. उसी के संबंध में चंदेल के यहां जांच के लिए आया हूं. जांच करने के लिए मुझे भेजा गया है, मैंने जांच किया और जो मरीज का बच्चा मरा था, शायद वह वापस चला गया है. अभी आगे दोनों पक्षों बातें सुन कर प्रकरण की जांच की जाएगी. कल सुबह तक जांच रिपोर्ट आ जाएगी.
चूँकी मामला सोशल मीडिया पर घूम चुका था. ऐसे में पुलिस भी हरकत पर आई और पुलिस की टीम में इंस्पेक्टर कोतवाली के साथ-साथ प्रशासन के भी लोग आस्था नर्सिंग होम पहुंच गए जहां उन्हें पीड़ित पक्ष की डिटेल के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया. फिलहाल अभी पीड़ित पक्ष की तहरीर का इंतजार हो रहा है. उसके बाद पीड़ित को न्याय की उम्मीद है.