
*मनोज कुमार सौनकर बने एसपी कासगंज* उत्तर प्रदेश में देर रात फिर चली आईपीएस तबादला एक्सप्रेस जिसमें 10 और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिसमें कासगंज में तैनात एसपी सुशील कुमार घुले को मऊ का एसपी बनाया गया है। बहीं मऊ में तैनात एसपी श्री मनोज कुमार सौनकर को कासगंज का एसपी बनाया गया। श्री मनोज कुमार सौनकर पुत्र स्व शंभू नाथ सौनकर मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं।