
एटा –थाना राजा का रामपुर पुलिस को मिली सफलता, थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए किया गया गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ व सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 06 अभियुक्तों को 4330 रुपए व 52 ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राजा का रामपुर पर मु0अ0स0 82/2025 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
- रजत पुत्र राजेन्द्र
- आकाश पुत्र संजीव
- राघवेन्द्र पुत्र भगवानदास
- मंजीत पुत्र रुपनारायण
- रंजीत पुत्र हरीशचन्द्र
- नीलेश पुत्र ब्रजपाल निवासीगण मौहल्ला कछपुरा थाना राजा का रामपुर जनपद एटा। बरामदगी-
- 4330 रुपए व 52 ताश के पत्ते। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
- प्र0नि0 श्री मुकेश कुमार तोमर
- उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार गौतम
- है0का0 उपेन्द्र सिंह
- का0 मौ0 यूनुस