जनपद कासगंज

थाना कासगंज पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये 05 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से 1740/- रूपये एवं ताश पत्ते बरामद। पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ एवं सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना कोतवाली कासंगज पुलिस द्वारा दिनांक 10.08.25 की शाम नयी बाकनेर फार्म से ततारपुर मोड़ के पास से अभियुक्तगण 1. चन्द्रपाल पुत्र भूदेव निवासी वाकनेर थाना व जनपद कासगंज 2. यशपाल पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी वाकनेर थाना व जनपद कासगंज 3. बब्लू पुत्र साहब सिंह निवासी कल्सरी थाना ढ़ोलना जनपद कासगंज 4. राजेश पुत्र महाराज सिंह निवासी नगला भूरा वाहिदपुर खालसा थाना व जिला कासगंज 5. देवेन्द्र पुत्र बाबूराम सिंह निवासी वाकनेर थाना व जिला कासगंज को हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिनके कब्जे से 1740/- रूपये एवं ताश पत्ते बरामद हुए हैं। इस सम्बन्ध में थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 584/25 धारा 13 जी एक्ट (जुआ) के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
- चन्द्रपाल पुत्र भूदेव निवासी वाकनेर थाना व जनपद कासगंज
- यशपाल पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी वाकनेर थाना व जनपद कासगंज
- बब्लू पुत्र साहव सिंह निवासी कल्सरी थाना ढ़ोलना जनपद कासगंज
- राजेश पुत्र महाराज सिंह निवासी नगला भूरा वाहिदपुर खालसा थाना व जिला कासगंज
- देवेन्द्र पुत्र बाबूराम सिंह निवासी वाकनेर थाना व जिला कासगंज
बरामदगी-
- 1740/- रूपये एवं ताश पत्ते
पुलिस टीम-
- श्री प्रवेश राना प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कासंगज जनपद कासंगज मय पुलिस टीम