
एटा,
शासन की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देशानुसार “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत विकास भवन परिसर में तिरंगा रैली एवं तिरंगा वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेन्द्र नारायण मिश्र तथा परियोजना निदेशक सुरेन्द्र कुमार गुप्त ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली को रवाना किया। रैली में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
इस अवसर पर पंचायती राज विभाग द्वारा लगभग 20,000 राष्ट्रीय ध्वजों का निःशुल्क वितरण किया गया, जिससे जनपद के प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने का संकल्प सशक्त हुआ।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह अभियान न केवल राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक है, बल्कि देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम भी है।अपर जिला पंचायतराज अधिकारी मोहम्मद राशिद ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार ग्राम पंचायत स्तर तक तिरंगा वितरण कार्य सुचारु रूप से किया जा रहा है, ताकि आगामी स्वतंत्रता दिवस पर जनपद का प्रत्येक घर तिरंगे से सुसज्जित हो, वॉलिंटियर्स के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जो लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है उसे शत प्रतिशत पूर्ण कराया जा सके कार्यक्रम के दौरान अन्य विभागों के अधिकारी गण एवं जिला पंचायती राज विभाग के अन्य कार्मिक आदि उपस्थित रहे।