
एटा, अखिल भारती किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन कर संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से तय किया कि किसानों को किसी भी भाव खाद नहीं मिल रही है अभी मार्केट में खाद ब्लैक में 350 से 400 रुपए प्रति बोरी तक बेची जा रही है एक-एक बोरी के लिए किसान परिवार के बच्चों, महिलाओं सहित लाईन में लगा हुआ है वहीं अवैध रूप से दवा बीज के रूप में किसानों को जमकर लूटा जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी चेन की नींद सो रहे हैं जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूपसे तय किया कि 23 तारीख को प्रातः 10:00 बजे से सभी किसान मजदूर नौजवान एकत्रित होकर जिला कृषि अधिकारी एटा के कार्यालय का घेराव कर उत्तर प्रदेश सरकार से तत्काल करवाई करने सहित स्थानीय समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की आम किसान मजदूर नौजवानों को जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है विभाग में सक्रिय मुट्ठी भर लोग ही विभिन्न योजनाओं में आवेदक का नाम बदल बदल कर लाभ ले रहे हैं जिससे सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न प्रकार की किसान हित की योजनाओं का निजी स्वार्थ में पलीता लगाया जा रहा है तथा राजस्व कर्मचारियों के द्वारा अंश निर्धारण में भारी गड़बड़ी की गई है जिसकी शिकायत लगातार किसान कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है इस प्रकार जनहित की पांच सूत्री मांगों को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया आज के प्रदर्शन के अंत में जिलाधिकारी एटा के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी एटा को सौंपा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा – सुरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर अनिल सोलंकी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजपाल सिंह वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, मंडल प्रभारी जदुवीर सिंह, जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य, ठाकुर अखंड प्रताप सिंह, रामदत्त मिश्रा, रामनिवास वर्मा, अशोक कुमार, राकेश कुमार, रामवीर सिंह, सत्यपाल सिंह जाटव, देव सिंह शाक्य , हरिवंश सिंह राजपूत, प्रमोद कुमार, दयानंद, रामनरेश सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।