
अमेठी में पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट को काटकर किया अलग
शादी के 14 वर्ष बाद भी पहली पत्नी को बच्चे न होने पर अंसार अहमद ने दूसरी शादी की थीं।
नाजनीन पति पर पहली पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रही थी।
पत्नियों के विवाद मे दूसरी पत्नी नाजनीन(मायका हारीमऊ) ने पति के प्राइवेट पार्ट को काटकर किया अलग, पूरे शरीर पर भी किया हमला।
गंभीर हालत में घायल को जगदीशपुर ट्रामा सेंटर से एम्स रायबरेली किया गया रेफर।
पुलिस नाजनीन से पूंछ तांछ कर रही है।
जगदीशपुर कोतवाली अंतर्गत मैगलगंज का मामला।
 
							
 
			 
			 
			 
			