धमाके के साथ फटा ट्रांसफार्मर  सड़क पर मची अफरा-तफरी

बरेली। गांधी उद्यान के पास रविवार दोपहर ट्रांसफार्मर में आग लगने से हड़कंप मच गया। ट्रांसफार्मर फटने की वजह से आग लगी। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग और राहगीर भी दहशत में गए।
मामला रविवार दोपहर करीब 12 :15 बजे के आसपास गांधी उद्यान डूडा कार्यालय के नजदीक खंभे पर लगा एक छोटा ट्रांसफार्मर धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि ट्रांसफार्मर का तेल सड़क पर बिखर गया। सड़क पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी और राहगीरों ने अपनी भागकर जान बचाई। धमाके की वजह से ट्रांसफार्मर के साथ केबिल भी जलकर राख हो गई।
हैरानी की बात ये कि घटनास्थल से महज चंदकदम की दूरी पर अधिशासी अभियंता का दफ्तर है। मगर किसी अधिकारी या कर्मचारी ने मौके पर पहुंचने की जहमत नहीं उठाई। आसपास के लोगों ने ही जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks