
सत्यपाल मलिक ने लगाए गंभीर आरोप
पूर्व गवर्नर सत्यपाल सिंह मलिक का निधन से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि उन्हें झूठे आरोप में न फंसाया जाए। मलिक ने कहा कि जिस मामले में उन्हें फंसाने की कोशिश हो रही है, उसमें वे स्वयं शिकायतकर्ता हैं।
वीडियो में उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कुल पूंजी केवल 4–6 जोड़ी कुर्ते-पायजामे और 2 घड़ियां हैं। यह बयान उनके निधन से पहले का होने के कारण राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ज्ञात हो,- सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के अलावा बिहार, गोवा और मेघालय के राज्यपाल रहे थे