
Ghana Helicopter Crash: हादसे में मारे गए लोगों में मंत्री एडवर्ड ओमान बोआमाह और इब्राहिम मुर्तला मुहम्मद भी शामिल हैं। बोआमाह ने इस साल जनवरी में राष्ट्रपति जॉन महामा के शपथ लेने के बाद रक्षा मंत्री का पद संभाला था। वहीं, मुहम्मद पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री के तौर पर काम कर रहे थे
घाना में बुधवार शाम एक बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है।
Ghana Helicopter Crash : घाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। घाना में बुधवार शाम एक बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है। इस हादसे में घाना के रक्षा और पर्यावरण मंत्री की मौत हो गई। यह जानकारी घाना के राष्ट्रपति कार्यालय ने दी। बताया गया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब सेना का एक हेलीकॉप्टर रडार से लापता हो गया था। इस हेलीकॉप्टर में चालक दल के तीन लोग और पांच यात्री सवार थे।
रक्षा मंत्री को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश
घटना के कुछ समय बाद टीवी चैनल जॉय न्यूज ने एक वीडियो दिखाया, जिसमें घने जंगलों के बीच हेलीकॉप्टर का जलता हुआ मलबा नज़र आ रहा था। हादसे में मारे गए लोगों में मंत्री एडवर्ड ओमान बोआमाह और इब्राहिम मुर्तला मुहम्मद भी शामिल हैं। बोआमाह ने इस साल जनवरी में राष्ट्रपति जॉन महामा के शपथ लेने के बाद रक्षा मंत्री का पद संभाला था। वहीं, मुहम्मद पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री के तौर पर काम कर रहे थे।
दो मंत्रियों समेत 8 लोगों की मौत।