है हिन्दुस्तान का इमरान प्रतापगढ़ी जहां भाईचारा, इंसानियत और संविधान उनकी रूह बसता है:- सय्यद मुनीर अकबर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सय्यद मुनीर अकबर ने 24 अकबर रोड स्थित आखिर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय पहुंचे कर इमरान प्रतापगढ़ी साहब, को जन्मदिन पर बुक्का देकर दिल की गहराई से मुबारकबाद दी।

उप्र.काग्रेस अल्पसंख्यक विभाग नि. प्रदेश उपाध्यक्ष सय्यद मुनीर अकबर ने कहा कि आपके जीवन का यह जन्मदिन आपके लिए और आपके प्रियजनों के लिए ढेर सारी खुशियां,सहेत और बरकत लेकर आए,यही मेरी दिली दुआ है
आपने अपनी क़लम की नोक से इस मुल्क की मोहब्बत को आवाज़ दी है,
और हर शेर, हर मिसरे से उस हिन्दुस्तान की तस्वीर बनायी है,
जहाँ भाईचारा, इंसानियत और संविधान की रूह बसती है।

आगे सय्यद मुनीर अकबर ने कहा कि आज जब ज़माना नफ़रतों की आँधियों से गुज़र रहा है,आपकी शायरी और आपके ख़्यालात एक चराग़ की तरह अंधेरों को चीर रहे हैं।
आपने पूरी दुनिया को ये दिखा दिया है कि असली वतनपरस्ती
मज़हब और जात-पात से ऊपर उठकर ग़रीब, मजलूम और अवाम के हक़ में आवाज़ उठाने में है।
आपका राज्यसभा का सफ़र, आपकी नज़्में, आपकी बुलंदी
हर नौजवान के दिल में ये यक़ीन पैदा करती हैं
कि तख़्तों-ताज को हिलाने के लिए आपकी आवाज ही
काफी होती हैं।

“वो क़ौम क्या मिटेगी, जिसकी रगों में वतन दौड़ता है।”
साथ में बसंत पंडित , आदिल बाबा, विंसेंट जोयल, जमील खान सैयद एहतेशाम शमीन खान आदि मौजूद थे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks