एटा,थाना मारहरा पुलिस द्वारा मंदिर से घंटा चोरी करने वाले आरोपी को जनसहयोग से चोरी किए हुए घंटे सहित किया गया गिरफ्तार।

घटना का विवरण व गिरफ्तारी–
दिनांक 06.08.2025 को समय करीब 10.00 बजे ग्राम सराय जरैलिया थाना मारहरा क्षेत्र में स्थित शिवमंदिर से घण्टा चुराकर ले जाते हुए अजय पुत्र तालिवनाथ निवासी नगला शीशगढ थाना सिकन्द्रराऊ जनपद हाथरस को मौके पर ग्राम सराय जरैलिया के लोगों द्वारा पकड लिया। उसके थैले में उसी शिवमंदिर का 05 कि.ग्राम वजनी घण्टा बरामद हुआ। इस संबंध में थाना मारहरा पर मुअसं0— 127/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। जनसहयोग से गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नापता –
- अजय पुत्र तालिवनाथ निवासी नगला शीशगढ थाना सिकन्द्रराऊ जनपद हाथरस
बरामदगी –
- पीतल का घंटा (वजन 05 करीब किलोग्राम) व थैला