सैनिको को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए

आगरा,श्री शिवदयाल शर्मा रिटायर्ड C F O ने M S M E प्राघौगिकी विकास केन्द्र स्पोर्ट्स गुड काम्प्लेक्स दिल्ली रोड मेरठ जनपद मेरठ मे फायर सेफ्टी आफिसर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आर्मी की विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी/सैनिको को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्नि शमन सुरक्षा सम्वन्धी जानकारी दी गई। तथा उपस्थित पदाधिकारी/ सैनिकों को आग की परिभाषा,प्रकार व आग बुझाने के सिद्धांत के साथ साथ नेशनल विल्डिंग कोड, इन्डस्ट्रीज फायर सेफ्टी,आयल व पेट्रोलियम की अग्नि शमन सुरक्षा सम्वन्धी जानकारी दी गई। तथा उपस्थित सभी को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आग लगने के मुख्य कारणों व बुझाने के भी सुझाव दिए गए। तथा L P G गैस सिलेंडर पर खाना व चाय वनाते समय आग लगने पर आग बुझाने की व बुझाते समय सावधानी वरतने के भी सुझाव दिए गए। तथा उपलब्ध अग्नि शामक यन्त्रों को चलाने की व बुझाते समय सावधानी वरतने के भी सुझाव दिए गए। तथा साथ ही साथ रिटायर्ड C F O ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आर्मी के पदाधिकारी/सैनिको को फायर स्टेशन सहित आपातकालीन टेलीफोन नम्वरों की भी जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित श्री नरेन्द्र कुमार सिंह राघव S W,सुनील दत्त, वेद प्रकाश सहित उपस्थित फायर सेफ्टी आफिसर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पदाधिकारी/ सैनिको ने इस कार्य की प्रशंसा एवं सराहना की।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks