राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश साधारण सभा -प्रतिनिधि सभा एवं प्रदेश कार्यकारिणी समिति-प्रबंध समिति की संयुक्त बैठक

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश साधारण सभा -प्रतिनिधि सभा एवं प्रदेश कार्यकारिणी समिति-प्रबंध समिति की संयुक्त बैठक हुई बरेली। विभिन्न शैक्षणिक समितियों की संयुक्त कार्यकारिणी समिति की बैठक एस0 आर 0 इंस्टीट्यूट लखनऊ में 3अगस्त को संपन्न हुई नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी का कार्यभार ग्रहण कराया गया एवं संगठनात्मक विषयों पर योजना रचना बनाने के साथ ही शिक्षक समस्याओं विद्यालय समय कोविड पूर्व स्थिति में हो, विद्यालय विलय,चयन वेतन मान, बी एल ओ ड्यूटी, प्रोन्नति वेतन आदि के त्वरित समाधान एवं शैक्षिक उन्नयन शिक्षा व शिक्षक हित संरक्षण के लिए निर्णायक संघर्ष करने का आवाह्न किया


निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मला यादव , निवर्तमान प्रदेश महामंत्री डॉ कमल कौशिक ने अपना कार्यभार नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय मेधावी एवं नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह को सौंपा।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एडीआर एस एम के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कार्यकर्ता विकास, संगठन कार्यपद्धति, गुरुबंदन कार्यक्रम, हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ आयाम, पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि 1 सितंबरको देश के 5 लाख से भी अधिक विद्यालयों में एक साथ हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित कर शैक्षिक उन्नयन का सांझा संकल्प विद्यार्थी एवं शिक्षक लेंगे। 18 अगस्त से प्रदेश व्यापी सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। प्राथमिक,माध्यमिक, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा क्षेत्र के 150000 ,डेढ़ लाख शिक्षक सदस्य बनाए जाएंगे । प्रत्येक जिले में हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ के निमित्त राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के दायित्वधारी शिक्षकों द्वारा अपने अपने विद्यालयों का शैक्षिक उन्नयन किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय मेधावी जी ने सभी संवर्गो को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने एवं अधिकतर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों तक सदस्यता अभियान चलाने एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जोड़कर शैक्षिक उन्नयन एवम् राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में उनकी भूमिका सुनिश्चित करने का आवाहन किया।
प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह ने शिक्षकों की पुरातन गौरव गरिमा का जिक्र करते हुए शिक्षकों से पुरातन आदर्श गुरु शिष्य परंपरा को पुनर्स्थापित कर भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा शिक्षा एवं शिक्षकों की गौरव गरिमा एवं सेवा सुरक्षा से किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षा एवम् शिक्षक हितों के लिए सड़क से लेकर सदन तक निर्णायक संघर्ष किया जाएगा।
बैठक में सभी निवर्तमान एवं नव निर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सभी मंडल एवं जनपदीय प्रमुख के अलावा
बरेली से प्रदेश संयुक्त मंत्री, जिलाध्यक्ष बरेली प्रियंका शुक्ला, जिला महामंत्री सुनील कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष परीक्षित गंगवार, जिला संगठन मंत्री सत्यार्थ पाराशरी, जिला मंत्री शिखा अग्रवाल एवं जिला महिला उपाध्यक्ष पारुल चंद्रा ने बैठक में हिस्सा लिया।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks