
एटा – थाना मलावन पुलिस को मिली सफलता,थाना मलावन पुलिस द्वारा हत्या कर साक्ष्य गायब करने की घटना में वांछित चल रहे आरोपी पिता व भाई को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त लाठी एवं घटना के समय पहने हुए रक्त रंजित कपड़े बरामद।
घटना का विवरण–
दिनांक 03.08.2025 को वादिया द्वारा थाना मलावन पर इस आशय की लिखित सूचना दी कि वादिया के भाई संजू तथा पिता प्रेम सिंह द्वारा जमीन के बटवारे व मोटरसाइकिल की मांग को लेकर हुए झगडे में वादिया के भाई जयदयाल को घर के बाहर गली में लाठी से पीट पीट कर जान से मार दिया व साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से मृतक के शव को घर के अन्दर छिपा कर मौके से फरार हो गए। इस सूचना पर थाना मलावन पर मु0अ0सं0 152/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस बनाम संजू व प्रेम सिंह पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी–
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सकीट के नेतृत्व में थाना मलावन पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त 1.संजू पुत्र प्रेमसिंह निवासी ग्राम कंगरौल थाना मलावन जनपद एटा को दिनांक 03.08.2025 को समय करीब 22.30 बजे गंगनपुर थाना कोतवाली नगर जनपद एटा से व 2. अभियुक्त प्रेमसिंह पुत्र अनार सिंह निवासी ग्राम कंगरौल थाना मलावन जनपद एटा को दिनांक 04.08.2025 को समय 10.45 बजे नगला सूडा पुल के नीचे थाना मलावन जनपद एटा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नामपताः-
- संजू पुत्र प्रेमसिंह
- प्रेमसिंह पुत्र अनार सिंह निवासीगण ग्राम कंगरौल थाना मलावन जनपद एटा। बरामदगी का विवरण –
- घटना में प्रयुक्त लाठी
- अभि0 संजू द्वारा घटना के समय पहनी रक्त रंजित शर्ट
- अभि0 प्रेमसिंह द्वारा घटना के समय पहने रक्त रंजित कपडे। अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0 304/2007 धारा 302/307 भादवि थाना मलावन जनपद एटा
2.मु0अ0सं0 152/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस थाना मलावन जनपद एटा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – - थानाध्यक्ष श्री रोहित राठी
- उ0नि0 श्री संजीव कुमार मौर्य
- उ0नि0 श्री महेन्द्र प्रताप सिंह
- का0 किशन सिंह
- का0 राहुल कुमार
- चालक है0का0 सन्दीप पंवार