
एटा- थाना नयागांव पुलिस को मिली सफलता, थाना नयागांव पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए दो शातिर चोर गिरफ्तार, मौके से दो अवैध तमंचा 04 जिंदा कारतूस, ₹17000, प्लास, सरिया व लोहे की रॉड आदि अन्य सामान बरामद, अभियुक्त रोहित के विरुद्ध आधा दर्जन आपराधिक मामले हैं दर्ज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री नीतीश गर्ग के कुशल नेतृत्व में जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 03.08.2025 को थाना नयागांव पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए 02 शातिर चोर 1. सनी पुत्र रामसिह नि0 मोहल्ला शास्त्री नगर थाना जैथरा जनपद एटा 2.रोहित पुत्र छोटेलाल नि0 मोहल्ला शास्त्री नगर थाना जैथरा जनपद एटा को समय करीब 23.30 बजे बिथरा भट्टा स्थित खण्डहर थाना नयागांव के पास से दो अवैध तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 17000 रुपए तथा अन्य चोरी हेतु उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया की हम दोनों दोस्त है तथा हम लोग मिलकर बन्द पडे मकान एवं दुकानों में चोरी करके अपने शौक मौज पूरे करते हैं, आज भी हम किसी एक घर उभई असदनगर मे चोरी की योजना बना रहे थे कि आपने पकड लिये। प्रकरण में मु0अ0स0 78/2025 धारा 312, 313, बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए थाना स्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
1- सनी पुत्र रामसिह नि0 मोहल्ला शास्त्री नगर थाना जैथरा जनपद एटा
2- रोहित पुत्र छोटेलाल नि0 मोहल्ला शास्त्री नगर थाना जैथरा जनपद एटा
अभियुक्त नन्हे का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 230/22 धारा 379/411 आईपीसी थाना अलीगंज
2- मु0अ0सं0 78/2025 धारा 312/313 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नयागांव।
अभियुक्त रोहित का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 230/22 धारा 379/411 आईपीसी थाना अलीगंज,
2- मु0अ0सं0 35/25 धारा 305/331(4) बीएनएस थाना जैथरा ,
3- मु0अ0सं0 36/22 धारा 429 आईपीसी व 9/51 वन जीव संरक्षण अधि0 थाना जैथरा ,
4- मु0अ0सं0 48/25 धारा 305ए/331(4) बीएनएस थाना जैथरा ,
5- मु0अ0सं0 356/23 धारा 380/411 आईपीसी थाना जैथरा
6- मु0अ0सं0 78/2025 धारा 312/313 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नयागांव
बरामदगी-
1- दो अवैध तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर
2- दो प्लास,एक सरिया,एक लोहे की रॉड
3- मु0अ0सं0 201/25 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना जैथरा व मु0अ0सं0 216/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना जैथरा से सम्बन्धित कुल 17000 रुपये दोनों से बरामद, जिसमें अभि0 सनी के पास से 9000 रुपये व अभि0 रोहित के पास से 8000 रुपये बरामद हुये।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल –
1- थानाध्यक्ष श्री रितेश ठाकुर
2- उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर त्रिपाठी
3- उ0नि0 श्री दीपक दोहरे
4- है0का0 सुदेश कुमार
5- का0 रोहित कुमार