फतेहपुर के पिपरा डेरा में बाढ़ का कहर : 45 घर जलमग्न , प्रशासन नहीं पहुंचा ; ग्रामीणों में नाराजगी

फतेहपुर के पिपरा डेरा में बाढ़ का कहर : 45 घर जलमग्न , प्रशासन नहीं पहुंचा ; ग्रामीणों में नाराजगी

फतेहपुर जिले के ग्राम पंचायत दसौली के पिपरवा डेरा में बाढ़ का पानी घुसने से 45 घर जलमग्न हो गए है l यमुना नदी बाढ़ के कारण गांव में पानी तेजी से भर रहा है l लगातार 30 घंटे से हो रही बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी है l

बाढ़ से पीड़ित महिलाओं ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है l स्थानीय निवासियों के अनुसार , न तो बाढ़ राहत की किट मिली है और न ही भोजन सामग्री । गांव तक पहुंचने के लिए नाव की व्यस्था भी नहीं की गई है।

इसके अलावा , क्षेत्र में बिजली पूरी तरह गुल है। सम्बन्धित विभाग के कोई अधिकारी अभी तक गांव नहीं पहुंचे है । पशुओं के इलाज के लिए भी कोई डॉक्टर नहीं आया है । प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस मदद नहीं मिली है।

ग्रामीणों ने प्रशासन को खरी – खोटी सुनाते हुए शीघ्र राहत पहुंचाने की मांग की है । यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और वह खतरे के निशान से लगभग 4 मीटर ऊपर पहुंच चुकी है । इसके कारण बांदा – बहराइच मार्ग को बंद कर दिया गया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks