पवन कुमार की रिपोर्ट
दरोगा जगमोहन सिंह कैलिया थाने के एसएसआई बने
जगनपुरा पुलिस चौकी के पद पर प्रभारी विवेक कुमार मिश्रा की पोस्टिंग हुई

कोंच(जालौन) कोंच सर्किल के थाना कैलिया में पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार ने गस्ती जारी की है जिनमें कैलिया थाने में एसएसआई के पद पर दरोगा जगमोहन सिंह को पोस्ट किया है अभी तक दरोगा जगमोहन सिंह उरई पुलिस लाइन में कार्यरत थे जो अब एसएसआई के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे थाना कैलिया में पूर्व में एसएसआई के पद पर तैनात दरोगा अश्वनी कुमार तिवारी का जिला जालौन में कार्य काल पूर्ण होने पर उनका कानपुर जोन में स्थानांतरण हों जाने पर यह एसएसआई का पद खाली चल रहा था वहीं कैलिया थाने की ही जगनपुरा पुलिस चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव का तबादला पुलिस लाइन उरई में कर दिया गया है इस कारण इस जगन पुरा पुलिस चौकी में पुलिस लाइन उरई में कार्यरत दरोगा विवेक कुमार मिश्रा को इस चौकी का दायित्व सौंपा है वहीं जगनपुरा पुलिस चौकी में प्रभारी रहे अनिल कुमार ने कानून व्यवस्था और अच्छा बनाने और अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण कार्य किया है और क्षेत्र में अपराधियों बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर जेल भेजने का कार्य किया है क्षेत्र में अच्छे भले लोगो का उनके कार्यकाल में सम्मान होता रहा और पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने में उनकी भूमिका सराहनीय रही है