नाबालिग को शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म मुकदमा दर्ज
क्यों न लिखूं सच
प्रयागराज मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक युवती का आरोप है उसी के गांव का ही एक व्यक्ति उससे पहले दोस्ती की फिर प्यार का नाटक किया दो वर्ष से लगातार युवती के साथ शादी का भरोसा देकर
शारीरिक संबंध बना रहा था एक सप्ताह पूर्व जब युवती ने युवक से शादी करने के लिए कहा तो आरोपित व्यक्ति युवती को अपने साथ लेकर कहीं भाग गया और सूनसान जगह पर रखकर युवती के साथ रात भर शारीरिक संबंध बनाए बाद में शादी करने से इनकार कर दिया युवती घर वापस आकर घर वालों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी बताई तो घर वाले विकास उर्फ हीरा लाल पुत्र बिजली पटेल निवासी धनपारी का पूरा गधीयानी थाना मऊ आईमा के खिलाफ बलात्कार तथा पाक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में थाना मऊ आइमा में मुकदमा पंजीकृत करा दिए हैं पुलिस जांच कर आरोपित आरोपित को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही हैं।
