
जिन रास्तों से जुलूस निकलता है उसका एक दिन पहले ही भ्रमण करने के दिए गए निर्देश
जिन जगहों से शोभायात्रा निकलेगी वहां पर साफ-सफाई, विद्युत,जल की उचित व्यवस्था रखी जाए – अपर जिलाधिकारी नगर
बरेली 1 अगस्त। अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे की अध्यक्षता में आज पुलिस लाइन सभागार में दिनांक 19 अगस्त को श्री गंगा महारानी शोभा यात्रा की व्यवस्था की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने कहा कि श्री गंगा महारानी शोभा यात्रा का जुलूस जिन रास्तों से निकलता है वहीं से निकला जाये कोई नई परम्परा ना डाली जाए । उन्होंने समस्त थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि जिन रास्तों से जुलूस निकलता है उसका एक दिन पहले ही भ्रमण कर लिया जाए । जनपद में जो भी त्यौहार मनाए जाते आ रहे हैं बहुत ही शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाते आ रहे हैं । इस परम्परा का पालन किया जाये।
उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा के समय धीमी ध्वनि में भक्ति के गीत बजाएं जाएं । संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए की जिन जगहों से शोभायात्रा निकाली जाए वहां पर साफ-सफाई, विद्युत,जल की उचित व्यवस्था रखी जाए ।
उन्होंने कहा कि इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि शोभा यात्रा के दौरान नवयुवको द्वारा कोई भी ऐसा कार्य न किया जाए जिससे कि जनपद की छवि खराब हो ।