
बरेली :: सीबीगंज थाना क्षेत्र में महेशपुरा निकट
महिंद्रा महालक्ष्मी मोटर्स शोरूम, रामपुर रोड में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने अपने सहकर्मी पर छवि खराब करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि शोरूम में काम करने वाले आकाश पाल ने उसकी एक सामान्य फोटो को अश्लील तस्वीर से जोड़कर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया और उस पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी लिखीं।
घटना की जानकारी मिलते ही महिला ने शोरूम पहुंचकर स्टाफ से पूछताछ की। स्टाफ ने बताया कि आकाश का वेब लॉगिन शोरूम से ही किया गया था। पूछने पर आकाश ने सफाई दी कि उसका फोन सिमरन नामक एक अन्य महिला कर्मचारी के पास था, क्योंकि उसका मोबाइल खराब था।
हालांकि पीड़िता ने यह तर्क नकारते हुए कहा कि किसी से उसकी व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन जानबूझकर उसकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। उसने दोनों कर्मचारियों पर साजिश रचने और चरित्र हनन का आरोप लगाया है।
पीड़िता की तहरीर पर थाना सीबीगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह सोशल मीडिया के दुरुपयोग का मामला है। दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।