डीएम ने श्रावण माह के बाद अभियान चलाकर ई-रिक्शा को मुख्य क्षेत्रों से हटाने के दिए निर्देश

हाउस टैक्स जमा कराने हेतु कैम्प लगाने व उसका प्रचार-प्रसार कराने के दिए निर्देश-जिलाधिकारी

बरेली, 30 जुलाई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों के उपस्थित ना होने पर नाराजगी व्यक्त की।

बैठक में व्यापारियों द्वारा महादेव पुल के नीचे अतिक्रमण हटवाने के लिए कहा गया, जिससे अनाधिकृत दुकाने ना लगे और प्रशासन को राजस्व का नुकसान ना हो

बैठक में व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि शिवाजी मार्ग आलमगिरी गंज क्षेत्र में दिन के समय जाम की स्थिति में सुधार हेतु चार पहिया वाहन का आवागमन बंद कराने व ई-रिक्शा आदि को वन वे कारण करने का अनुरोध किया गया। जिस पर यातायात विभाग द्वारा बताया गया कि 130 ई-रिक्शा सीज किये गये हैं।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि श्रावण माह के बाद अभियान चलाकर ई-रिक्शा को प्रतिबंधित क्षेत्रों से हटवाया जाए।

बैठक में अवगत कराया गया कि शोभा यात्रा में बहुत तेज आवाज में डीजे बजते हैं उस पर रोक लगायी जाए तथा निर्धारित आवाज की ही अनुमति दी जाए।

बैठक में अवगत कराया गया कि बड़े बाजार के पीछे गंदे नाले की सड़क को सही कराने की अपील की गयी, जिससे छोटे वाहन आदि गलियों से निकल जाएं और जाम ना लगे। जिस पर नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कार्य हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।

बैठक में हाउस टैक्स के गलत बिल व ब्याज कि गलत आंकलन की समस्या रखी गयी जिस पर निर्देश दिए गए कि गृहकर जमा कराने हेतु कैम्प लगाये जाये व उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे लोग लाभ उठा सके।

बैठक में व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि साहूकारा/पुलकाजी में लगभग दो सौ से अधिक सर्राफा व्यवसायियों की दुकानें हैं परन्तु पार्किंग स्थल न होने के कारण सड़क के दोनों ओर सर्राफा व्यावसायी एवं ग्राहकों के दो पहिया वाहन लग जाने के कारण जाम होने की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं तथा इससे व्यापारिक गतिविधि भी प्रभावित होती हैं। पूर्व नगर आयुक्त द्वारा व्यापारियों की समस्या का समाधान करते हुए नगर निगम की भूमि पर लगभग दो साल पूर्व एक पार्किंग स्टैण्ड का निर्माण कराया गया था, परन्तु नगर निगम अधिकारियों द्वारा इस सम्बन्ध में कोई प्रयास नहीं करने के कारण उक्त पार्किंग स्थल पर आज भी ताला लटका हैं तथा आपसे अनुरोध हैं कि उक्त पार्किंग स्थल को नगर निगम अथवा व्यापारियों के सहयोग से संचालित किया जाए तो उक्त क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात मिल सकता है। पार्किंग स्टैण्ड के आस पास अतिक्रमण के सम्बन्ध में शिकायत की गयी, जिस पर मंगलवार से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अवगत कराया गया कि मोहल्ला शाहबाद में नगर निगम द्वारा सड़क खोदकर छोड़कर दिया गया है और संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। नयी सीवर कनेक्शन जोड़ने के कार्य में पुराने सीवर कनेक्शन भी खुदायी में टूट गए हैं, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।

बैठक में टैक्टर, ट्राली की अधिकता व कामर्शियल प्रयोग की भी शिकायत की गयी। ओवर लोड गाड़ियों पर भी रोक लगाने का अनुरोध किया गया, जिस पर आरटीओ को उक्त पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। मण्डी समिति में एक फायर स्टेशन बनाने का अनुरोध किया गया है।

बैठक में व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि तिलक स्कूल, किला से कुतुबखाना तक मात्र एक शौचालय थाना किला गेट पर स्थित हैं, उक्त शौचालय को नगर निगम द्वारा अपनी जमीन पर निर्माण किया हैं परन्तु दुर्भाग्यवश उक्त शौचालय का संचालन किसी ठेकेदार द्वारा किया जा रहा हैं, वह सुविधानुसार जब चाहता हैं, मूत्रालय/शौचालय खोलता हैं तथा व्यापारियों द्वारा मूत्रालय का इस्तेमाल करने पर रू 2 से 5 प्रतिव्यक्ति लेता हैं जबकि मूत्रालय का प्रयोग निःशुल्क होता है। अतः व्यापारी जनहित उक्त शौचालय का संचालन कराने व मूत्रालय निःशुल्क होने का बोर्ड लगवाने का अनुरोध किया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, व्यापारीगण सहित संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे ।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks