पटना

बिहार में 24 जुलाई को डॉग बाबू ने भी अपना आवास प्रमाण पत्र बनवा लिया। यह वही प्रमाणपत्र है जिसे बिहार में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) में मान्य किया जा रहा है,
जबकि आयोग ने आधार और राशन कार्ड को अमान्य बताया है।
‘डॉग बाबू’, के इस प्रमाण पत्र की संख्या BRCCO/2025/159 33581 है.
चुनाव आयोग @ECISVEEP के जवाब की प्रतीक्षा है!