ज्ञानेन्द्र रावत, संजीव यादव एवं तरुण कुमार दिल्ली में सम्मानित किए गए

ज्ञानेन्द्र रावत, संजीव यादव एवं तरुण कुमार दिल्ली में सम्मानित किए गए

नयी दिल्ली। गत दिवस नयी दिल्ली लोदी रोड स्थित इंडिया हैवीटेट सेंटर में पीपल मैन फाउंडेशन द्वारा आयोजित इनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी एण्ड बिजनेस एन्क्लेव में जी आई सी एटा के दो पूर्व छात्र देश के वरिष्ठ पत्रकार एवं ख्यात पर्यावरणविद श्री ज्ञानेंद्र रावत और ए आर एम मैनपुरी श्री संजीव यादव तथा आशा.फांउडेशन धुमरी के श्री तरुण कुमार सम्मानित किए गये। श्री रावत को पर्यावरण, पत्रकारिता और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान हेतु बाबा आमटे मैमोरियल अवार्ड और श्री यादव को एटा में पुस्तक मेलों के आयोजन, सामाजिक क्षेत्र व युवाओं के शैक्षणिक उन्नयन तथा फुटवाल एवं अन्य खेलों के संरक्षण में अनवरत योगदान हेतु अर्थ गार्जियन अवार्ड तथा श्री तरुण कुमार को सामाजिक कार्यों हेतु सोशल वारियर अवार्ड से समारोह के मुख्य अतिथि एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो० डा० पी० वी० शर्मा ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर पद्मश्री श्री जितेन्द्र सिंह शंटी एवं श्री भारत भूषण त्यागी, बरेली के डिप्टी हाउसिंग कमिश्नर श्री मांगेराम चौहान, पर्यावरणविद डा० श्यामनंदन प्रसाद, विश्व जल परिषद के सदस्य पर्यावरणविद डा० जगदीश चौधरी, वर्ल्ड पीस इंस्टीटयूट यूनाइटेड नेशंस के फाउंडर डा० परमिंदर सिंह, सीडब्ल्यूजीआईआर के संस्थापक श्री आशीष पाण्डेय, कैडिला फार्मा के वाइस प्रेसिडेंट डा० पी के राजपूत, पूर्व कमिश्नर मणिपुर एवं अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रहे श्री अमरीक सिंह पाहवा, प्रख्यात पर्यावरणविद, प्लास्टिक विरोधी अभियान की प्रमुख, ग्राफिक इरा यूनिवर्सिटी देहरादून की एसोसिएट प्रोफेसर डा० अनुभा पुंढीर एवं श्री रामभरोस मीणा, इंटरनेशनल फाउंडेशन गोरखपुर के संस्थापक डा० सौरभ पांडेय, पल्मोनोलाजी विशेषज्ञ एवं राशिद हास्पिटल दुबई के डा० मयंक वत्स, बुंदेलखंड के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता प्रो ० गोविंद सिंह एवं उत्तर प्रदेश के श्री नरेन्द्र सिंह यादव आदि देश के जाने-माने शिक्षाविदों, पर्यावरणविदों, समाज विज्ञानियों, अर्थवेत्ताओं और उद्योग जगत के प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति प्रमुख रूप से उल्लेखनीय थी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks