
एटा– अपर पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु कांवड़ रूट का भ्रमण किया गया व पुलिस सहायता केंद्र/शिविर का लिया जायजा। ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। कांवड़ियों से वार्ता कर जाना उनका कुशलक्षेम।
दिनांक 27.07.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत कांवड़ रूट का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत कावंड़ियों की सुरक्षा हेतु यातायात व्यवस्था, रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग व्यवस्था, कांवड मार्ग पर लगाए जा रहे चेतावनी/सांकेतिक बोर्ड, शुद्ध पेयजल व्यवस्था तथा पुलिस सहायता केंद्र आदि का निरीक्षण किया गया और पुलिस सहायता केंद्रों पर चिकित्सकों एवं पुलिस मित्रों के साथ बातचीत की गई,। साथ ही केंद्र पर प्रसाद वितरण कर कांवड़ियों के खाने पीने एवं ठहरने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं कांवड़ियों से वार्ता कर उनकी कुशलता की जानकारी ली।