जोगी नवादा में शिव भक्तों से गले मिले ‘भाईजान’

पुलिस ने ली राहत  भरी सांस

बरेली। आपको बताते चलें कि पुलिस प्रशासन के लिए कांवड़ और मोहर्रम के जुलूस के चलते सिरदर्दी बने जोगी नवादा इलाके में अब अमन की हवा चलने लगी है। कांवड़ यात्रा के दौरान यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिवभक्तों पर फूल बरसाए। वो नाजारा देखने लायक था जब मुस्लिम समुदाय के लोग और शिवभक्त एक दूसरे के गले मिले। लिहाजा शांति और भाईचारे के लिए की गई पुलिस अफसरान की कोशिश रंग लाती दिख रही है।


दरअसल शिवभक्तों का काफिला रविवार को जब जोगीनवादा इलाके में मौजूद शाहनूरी मस्जिद के पास पहुंचा तो भारी पुलिस फोर्स मौजूद थी। ये वही जगह थी जहां जुलूस और यात्राओं के दौरान अक्सर सांप्रदायिक टकराव की स्थिति बनती रही है। मगर इस बार अफसरान सतर्क रहे और दोनों ही पक्षों के बीच पहले सुलह कराकर माहौल को शांत रखने की अपील की थी। लिहाजा मोहर्रम का जुलूस पहले शांति से निकाला गया था। जिस पर हिंदू समुदाय के लोगों ने फूल बरसाए थे। अब शाहनूरी मस्जिद के आसपास रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग शिव भक्तों पर फूल बरसाते नजर आए।
नगर क्षेत्राधिकारी तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि जोगी नवादा इलाके में हजारों शिवभक्तों ने कांवड़ यात्रा निकाली। पुलिस और अर्धसैनिक बलों का पहरा था। जगह-जगह जोगी नवादा इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिव भक्तों पर फूल बरसाए। इसके अलावा माला पहनाकर एक दूसरे का स्वागत किया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिवभक्तों को फल बांटकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks