
जनपद एटा वैश्य समाज के खिलाफ भाजपा सरकार के मंत्री ने अमर्यादित टिप्पणी करने पर भड़का भारतीय वैश्य महासभा ने दी चेतावनी बनिया समाज एकजुट होकर भाजपा पार्टी बदलकर दूसरे पार्टी का करेगे समर्थन जनपद एटा मे ग्रीन गार्डन एके शर्मा द्वारा दिया गया बयान बहुत ही निंदनीय हैं जो उन्होनें कहा कि बनिया की दुकान नहीं है पैसा दे दिया सामान नहीं दिया ऐसी भाषा का प्रयोग किया गया यह बहुत ही कष्ट देने वाला वयान बोला गया पूरे वैश्य समाज को एक तरह से गाली दी गई भारतीय वैश्य महासभा इसकी कढ़ी निंदा करती है डॉ संजीव कुमार वार्ष्णेय बंटी बाबू ने कहा वैश्य समाज देश की समृद्धि के लिए और हर समाज के साथ दिखता है किसी काल खण्ड में कोई विपत्ति आई तन मन धन से साथ रहा मंत्री को कुछ समझ कर वाक्य बोलने चाहिए भारतीय वैश्य महासभा इसकी घोर निंदा करता है उन्हें वैश्य समाज से माफी मांगनी चाहिए भारतीय वैश्य महासभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने उठाई ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा को बर्खास्त करने की मांग कहा करोड़ों वैश्य बन्धुओं की भावनाओं को ठेस पहुचाना बर्दाश्त नहीं,बनिया शब्द को अपमानजनक संदर्भ में कहना पूरे समाज का अपमान 24 घंटे मे मंत्री अरविन्द शर्मा को वैश्य बनिया समाज से मांफी मांगना चाहिए नही तो पूरे देश मे वैश्य समाज धरना आन्दोलन करने के लिए तैयार है चेतावनी के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई तो होगा वृहद आंदोलन केन्द्र एवं राज्य सरकार से की गई मांग मंत्री को तत्काल कैबिनेट से हटाया जाए, नहीं तो वैश्य समाज उतरेगा सड़कों पर करेगा देशभर में प्रर्दशन भारतीय वैश्य महासभा के पदाधिकारी व सदस्यगण भारी संख्या में रहे मौजूद।वैभव वार्ष्णेय