
बरेली:: आज दिनांक 26.07.2025 को पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक द्वारा कांवड़ रूट मार्गों का भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान चौकी इंचार्ज उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा वैरियर नं0-1 चौकी के अंदर बैठे हुए मिले। जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साफ साफ निर्देश थे कि श्रावण मास , कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत समस्त चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ड्यूटी के प्रति मुस्तैद रहेंगे।
इसी लापरवाही को देखते हुए चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह राणा वैरियर नं0-1 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है साथ ही अन्य चौकी प्रभारीयों को भी हिदायत दी गयी कि कांवड़ यात्रा के दौरान अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेगें।