
राष्ट्रीय कार्यालय गढ़ी हरनाठेर पर मासिक किसान पंचायत आयोजित हुई पंचायत में श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कासगंज को ज्ञापन प्रेषित किये,
जनपद कासगंज की कोतवाली सोरों एवं सिढपुरा व गंजडुणडवारा प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद राजपूत, पवन कुमार भोजराज अवस्थी के गैरजिम्मेदार लापरवाह भ्रष्ट कार्यशैली, पीडि़त फरियादीयो के साथ दुर्व्यवहार अभद्रता गाली-गलौज रौब गालिब करने, पद दुरूपयोग करने भिन्न-भिन्न माफियाओं के साथ गंठजोड के विरुद्ध कार्रवाई कराये जाने के सन्दर्भ में,,
महोदय
अवगत कराना है कि आज दिनांक 26/07/2025 को भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के गढी हरनाठेर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर मासिक किसान पंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कुलदीप पाण्डेय जी अध्यक्षता में आयोजित हुई किसान पंचायत का संचालन जिलाध्यक्ष कासगंज ए.के लोधी ने किया पंचायत में किसानो की स्थानीय मूलभूत समस्याओं को लेकर उनके निदान के लिए विचार-विमर्श किया गया, मासिक किसान पंचायत में मुख्य रुप से भू-माफियाओ और पुलिस के गंठजोड से सरकारी गैर सरकारी जमीनो पर कब्जे कराये जाने को लेकर आंदोलन की रणनीति बनायी गयी, जनपद कासगंज की कोतवाली सोरों एवं सिढपुरा व गंजडुणडवारा में तैनात सोरों प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद
गैर-कानूनी तरीके से धन अर्जन करने और थाने आने बाले पीडि़त फरियादीयो के साथ दुर्व्यवहार गाली-गलौज करने अपराध नियंत्रण में विफल होने की शिकायते किसानो ने रखी जिसको लेकर आमजन किसान मजदूर के बीच सरकार और पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। स्थानीय जनमानस में सोरों, सिढपुरा, गंजडूणडवारा पुलिस के विरुद्ध आक्रोश पनप रहा है। आमजन किसान मजदूर कभी भी थाने का घेराव कर सकते है। जिससे कानून व्यवस्था बिगड सकती है और लोकशांति भंग होने की प्रबल सम्भावना उत्पन्न हो रही है। महोदय शीघ्र अविलंब संज्ञान लेकर सोरों प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद राजपूत, सिढपुरा प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार, गंजडूणडवारा प्रभारी निरीक्षक भोजराज अवस्थी की कार्यशैली एवम आचरण को लेकर कानून व्यवस्था बिगडने और लोकशान्ति भंग होने से पूर्व आचरण में सुधार हेतु कानूनी सख्त हिदायत की जावे, ज्ञापन पर उपर्युक्तो के आचरण में सुधार नही होता है तो भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के किसान पदाधिकारी कार्यकर्ता स्थानीय पीडि़त फरियादीयो के साथ धरना प्रदर्शन आंदोलन को विवश होगे जिसकी मूल जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी,
Yogi Adityanath Chief Minister Office Uttar Pradesh Cm Yogi Adityanath UP Police DM Kasganj SP Kasganj Dainik Jagran Amar Ujala PMO India ADG Zone Agra
ज्ञापन जनहित में अतिशीघ्र अविलंब कार्रवाई हेतु प्रेषित है कृप्या संज्ञान लेकर नियमानुसार कार्रवाई कराई जावे,
पंडित ललित कुमार मिश्रा तहसील अध्यक्ष पटियाली भारतीय किसान यूनियन स्वराज कासगंज