एटा ब्रेकिंग:

समाजवादी पार्टी ने एटा के जनेश्वर मिश्र हॉल में मनाया संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस, कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब, हजारों की संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल।
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, भाजपा सरकार पर बोला बड़ा हमला — कहा, “भाजपा संविधान को कमजोर कर आमजन के अधिकार छीनना चाहती है, समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ पूरे दम से लड़ेगी।”
नेता विपक्ष ने साफ किया कि सपा देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, भाजपा के मनसूबों को कभी सफल नहीं होने देंगे।
कार्यक्रम में सपा जिला कार्यकारिणी समेत पूर्व विधायक अमित गौरव टीटू (मारहरा), रणजीत सुमन (जलेसर), मंजीत यादव, शराफत हुसैन काले, शशांक यादव सीटू, विनोद यादव, जसवीर यादव, जहीर अहमद, हासिम हुसैन एडवोकेट पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश गांधी सहित प्रमुख नेता और हजारों समर्थक रहे मौजूद।
कार्यक्रम के दौरान संविधान की रक्षा, सामाजिक न्याय और लोकतंत्र की मजबूती को लेकर लिया गया संकल्प, कार्यकर्ताओं में जोश और एकजुटता का दिखा जबरदस्त उत्साह।