
यूपी का बिजली विभाग उन्हें और सरकार को बदनाम करने की “सुपारी” ले चुका है
बिजली विभाग पर भड़के मंत्री;“राम जी की तरह तीर छोड़ा तो कोई नहीं बचेगा”- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का अफसरों को एक और अल्टीमेटम
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एक बार फिर बिजली विभाग के अफसरों पर जमकर बरसे। अफसरों के रवैये से नाराज़ मंत्री ने तीखा हमला बोला और कहा- “राम जी की तरह तीर छोड़ा तो कोई नहीं बचेगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग उन्हें और सरकार को बदनाम करने की “सुपारी” ले चुका है।
एके शर्मा ने कहा कि उन्होंने गर्मी के समय में विभाग को कोई नया प्रयोग न करने की सलाह दी थी, लेकिन संविदा कर्मियों की छंटनी करके अफसरों ने उल्टा किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन नए संविदा कर्मियों की नियुक्ति हुई है, वे एक “पार्टी विशेष” से जुड़े हैं। मंत्री ने यह भी नाराज़गी जताई कि बकायेदारों के कनेक्शन न काटने का निर्देश देने के बावजूद पूरे-पूरे गांवों की बिजली काटी जा रही है।
उन्होंने कहा, “जब अधिकारी आदेश नहीं मानते, फोन नहीं उठाते और बैठक का कोई असर नहीं होता तो फिर मीटिंग का क्या मतलब?”
विधानसभा में जवाबदेही और जनता की नाराज़गी का हवाला देते हुए एके शर्मा ने सिस्टम में सुधार न होने पर कड़ी चेतावनी दी।
इतने लाचार मंत्री❓❓
वो भी मोदी जी के खास ❓❓