
एटा,
जनपद एटा के बागवाला क्षेत्र में भू माफियाओ के सक्रिय ग्रुप की शिकायत पीड़िता उर्मिला देवी पत्नी सुनहरी लाल निवासी दिनेश नगर ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी प्रशासन आलोक कुमार को ज्ञापन सौंपा। और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की हैं। पीड़िता ने बताया कि सहखातेदारो के बड़े नंबरों को टारगेट करते हैं। और मिलीभगत करके रोड साइड के कीमती भूमि पर कब्जा कर विक्री कर देते हैं। प्रार्थीया की कीमती रोड साइड भूमि पर बागवाला क्षेत्र में दबंग भू माफियाओ के गिरोह का सदस्य बघेल नगर गड़ियाहार निवासी महावीर सिंह बघेल एक ओर तो न्यायालय में भूमि विहीन बनकर पट्टा निरस्तीकरण का मुकद्दमा करता है और दूसरी ओर प्रार्थिया प्रार्थिया की भूमि पर 30=40लोगों को लेकर कब्जा करने की कोशिश करते हैं। उक्त भू माफियाओ का ग्रुप बागवाला क्षेत्र में रात्रिचर के नाम से सक्रिय है। ये लोग बैनामा भी अपने ही ग्रुप के सदस्य के नाम स्टांप की चोरी करते हुए करते है। ये लोग प्रार्थिया के साथ ही अन्य 10 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। इनसे पीड़ित लोगों में सुभाष चंद्र पुत्र डिप्टी सिंह राजगढ़ की बागवाला क्षेत्र में गाटा संख्या 1022, प्रदीप कुमार पुत्र सुगर सिंह निवासी ग्राम परसोंन की बागवाला क्षेत्र में गाटा संख्या 1861,1862, रायसिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी गोला कुआं, बागबाला में गाटा संख्या 1861,1862,1814,1859, व लक्ष्मी नारायण पुत्र डिप्टी सिंह निवासी राजगण की बागवाला में गाटा संख्या 1022 आदि को विवादित कर बेचने के लिए मजबूर करते हैं। पीड़िता ने यह भी कहा है कि अगर इन भू माफियाओं की जमीनी स्तरीय जांच कर ली जाए तो इनकी करतूतों का पूरा खुलासा हो सकता है और इनके मोबाइल नंबर की लोकेशन से इनसे जुड़े सभी भू माफियाओ का खुलासा हो सकता हैं। पीड़िता ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी को सौंप कर मांग की है कि इस पूरे भू माफियाओ के गिरोह का पर्दा फॉस कर कानूनी कार्यवही की मांग की है।