डीएम व एसएसपी ने आला हजरत के उर्स को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की बैठक

साफ-सफाई , पानी के टैंकर, आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ साथ सीसीटीबी लगाने के भी दिए निर्देश

बरेली, 24 जुलाई जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की उपस्थिति में आज आगामी दिनांक 18, 19 व 20 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले आला हजरत के उर्स को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से संबंधितो के साथ बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में आये आयोजको से उन्हें क्या क्या सहयोग व इंतजामात प्रशासन से चाहिये उक्त के बारे में जानकारी ली गयी और आयोजको द्वारा अवगत कराये गए प्रबंधो को कराने हेतु संबंधितो को निर्देश दिए गए।

जिसके अंतर्गत उर्स-ए-आला हजरत के दृष्टिगत क्षेत्रों में साफ-सफाई, पार्किंग, शौचालय, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल, पानी के टैंकर, बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने तथा विद्युत विभाग को निर्देश दिये गये कि विद्युत सम्बंधी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लें, स्ट्रीट लाइट यदि कहीं खराब हैं तो ठीक करा ली जायें। निर्देश दिये गये कि विद्यालयों में उर्स के बाद व्यापक साफ-सफाई की व्यवस्था आदि करवा दी जाये। इस्लामियां ग्राउण्ड में गहरे गड्ढ़े ना खुदवाएं जाएं और उनकी फेसिंग भी करायी जाए।

बैठक में आयोजको द्वारा अपील की गयी कि कि रेलवे द्वारा कई टिकट खिड़कियों पर टिकट की सुविधा उपलब्ध करा दी जाए व समय सारणी भी प्रदर्शित कर दी जाए, जिससे आने-जाने वाले जायरिनों को असुविधा ना हो।
बैनर लगी हुई गाड़ियों को उर्स स्थल तक आने की अनुमति दी जाए, इस्लमियां ग्राउण्ड के पास नाले की वैरिकेटिंग करा दी जाए, जिससे किसी दुर्घटना की आशंका ना रहे।

जिस पर निर्देश दिए गए कि गाड़ियों का पास जारी करा लिया जाए, जिससे दिक्कत नहीं होगी। आयोजकों से वांलिटियर की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए तथा जो लंगर लगाए जाएं उसकी सूचना सम्बंधित थाने पर पूर्व से अवश्य दी जाए। रोड किनारे जो दुकानदार दुकान लगा लेते हैं उन्हें यह बताया जाए कि यहां दुकान ना लगाएं इससे जायरीनों को आने-जाने में समस्या होगी। डीएम ने कहा कि जिस प्रकार विगत वर्ष कुशलता के साथ उर्स सम्पन्न हुआ था उसी तरह इस बार भी सम्पन्न हो और जो बात या सतर्कता बरतने के निर्देश दिए व उनका ध्यान रखा जाए। जो जूलूस आएंगे उसके मुख्य आयोजकों का नाम व नम्बर पुलिस प्रशासन को उपलब्ध करा दिए जाए। दूसरे राज्य से आने वाले जायरीन उत्तर प्रदेश के तौर तरीकों से वाकिफ नहीं होते हैं। अतः इस दृष्टि से भी ध्यान दिया जाए। पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन पहले से कर लिया जाए।

बैठक में निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए गए कि नंदियों को पकड़वाया जाए तथा नापाक पशुओं को तीन दिन बाड़े में रखा जाए और उनके खाने-पीने की सामग्री वहीं मुहैया करायी जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि चादरों के बड़े जूलूसों व रुटों की सूची बना ली जाए। रुटों का नक्शा व पार्किंग की सूचना मीडिया के माध्यम से आम लोगों को करा दी जाए। जायरीनों को आयोजक पहले से अवगत कराएं कि सड़कों पर नमाज ना पढ़े व आयोजक सीसीटीवी कैमरे भी लगवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि संवेदनशील स्थानों पर सद्भावना टीम बना दी जाए, जिसमे अलग अलग समुदायों के 10-10 लोग शामिल रहे।

बैठक में अवगत कराया गया कि दिनांक 19 अगस्त को गंगा महारानी की शोभायात्रा भी निकलेगी इसलिये विशेष सतर्कता बरती जाये।

मीटिंग में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त/ राजस्व) संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक देहात, पुलिस अधीक्षक यातायात, जनार्दन आचार्य सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks